Barabanki: पुलिस अधीक्षक कार्यालय के गेट पर ही धरने पर बैठ गयी युवती, पूछने पर बताई ये वजह..

 

बाराबंकी-यूपी।
रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब युवती एसपी कार्यालय के गेट पर ही धरने पर बैठ गयी। जिससे वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी हैरान परेशान रह गए। आनन फानन युवती के पास पहुंचे पुलिसकर्मियों ने जब युवती से इसकी वजह पूछी तो उसने बताया कि धोखेबाज प्रेमी की शादी रुकवाने के लिए वो धरना दे रही है।

Barabanki: IAS हो तो ऐसा….6 महीने से राशन कार्ड के लिये चक्कर लगवा रहे थे अधिकारी, UPSC टॉपर डीएम ने महज़ एक घंटे में बनवाकर महिला के हाथ में थमा दिया राशन कार्ड, लोग बोले…

बाराबंकी ज़िले के लोनीकटरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली इस युवती ने बताया कि सतरिख थाना क्षेत्र के जैसाना मजरे चकसार निवासी सत्यम पटेल पुत्र अशोक कुमार ने शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। बाद में 5 जून 2023 को जय श्री वेलफेयर सोसाइटी, लक्ष्मणपुरी कॉलोनी में उससे शादी कर ली, लेकिन ससुराल वाले उसे अपनाने से इनकार कर रहे और धमकी दे रहे हैं।

Barabanki: हज़ारों करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे LUCC कंपनी के उत्तम सिंह राजपूत व माया सिंह राजपूत के ख़िलाफ़ पुलिस ने की धारा 82 की कार्यवाही

इसी बीच युवती को पता चला कि सत्यम की दूसरी शादी की तैयारी हो रही है, तो उसने सतरिख पुलिस से शादी रोकने की गुहार लगाई। वहां सुनवाई नहीं होने पर युवती ने रविवार को एसपी कार्यालय के गेट पर धरना शुरू कर दिया। उसकी मांग है कि युवक की दूसरी शादी न होने दी जाए। इस बारे में पुलिस का कहना कि युवती की शादी के प्रमाण पत्र को कोर्ट ने मान्यता देने से इनकार कर दिया है। दुराचार के आरोपी युवक को पहले ही जेल भेज दिया गया था। अब वह जमानत पर बाहर आया है। जब इन दोनों की पहले शादी ही नहीं हुई तो युवक का विवाह रोका जाना संभव नहीं।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  डीएम ने स्वास्थ्य महकमे में चल रहे फर्जीवाड़े का किया भंडाफोड़, आरोग्य मेले में करी जा रही मरीज़ो की फ़र्ज़ी एंट्री, फर्जीवाड़े की कहानी सुने डीएम की ज़ुबानी…VIDEO  

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

28056
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!