बाराबंकी।
बाराबंकी ज़िले की थाना रामसनेहीघाट पुलिस टीम ने आज मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर बिहार प्रान्त निवासी 12 जालसाज़ों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में कूटरचित पम्पलेट, 101 अदद LED टीवी, 50 लैम्प, 218 साड़ियां व 48350/- रुपए की नकदी के साथ ही हज़ारों कूपन और पम्पलेट बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त फर्जी हिन्दुस्तान मार्केटिंग कम्पनी के माध्यम से प्रलोभन देकर लोगो को ठगी का शिकार बना रहे थे।
मामले की जानकारी देते हुए बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि थाना रामसनेहीघाट पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर बिहार प्रान्त निवासी 12 जालसाजों बिजली साहनी, नरेश साहनी, रंजीत कुमार, बब्लू कुमार, रमेश साहनी, धर्मेन्द्र कुमार, नवीन साहनी, मंजू साहनी, सुकन महतो, पप्पू कुमार महतो, अजीत कुमार व जग्गू कुमार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 कूटरचित पम्पलेट, 5050 कूपन, 218 साड़ी, 101 सूर्या व जैको कम्पनी एलईडी टीवी, 50 लैम्प, 50 हाट केस, 48,350/- रूपये नगद, 04 मोटरसाइकिले बरामद की गई है। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना रामसनेहीघाट पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया है।
एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार जालसाज़ फर्जी हिन्दुस्तान मार्केटिंग कम्पनी बनाकर उसके कूपन व पम्पलेट के माध्यम से लोगो को ठगी का शिकार बनाते हैं। अभियुक्तगण द्वारा गांव-गांव जाकर हिन्दुस्तान मार्केटिंग कम्पनी को रजिस्टर्ड कम्पनी बताकर 7500/- रुपये कीमत की साड़ियां खरीदने पर उसके साथ प्राप्त 04 कूपनों को स्क्रैच करने पर सूर्या व जैको कम्पनी की एलईडी टीवी, लैम्प, हॉट केश आदि ब्राण्डेड एवं महंगा सामान ईनाम के तौर पर प्राप्त होने का का प्रलोभन दिया जाता है किन्तु कूपन के माध्यम से मिलने वाला सामान नकली कम्पनी होता है।
एएसपी ने बताया कि अभियुक्त बिजली साहनी पूर्व में जनपद कानपुर में एक दुकान पर काम करता था, वहीं से नकली व सस्ता सामान, कूटरचित कूपन व पम्पलेट खरीद कर लाने के पश्चात अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर ठगी का कार्य करता है। अभियुक्तगण अहमदपुर टोल प्लाजा के पास एक किराए का हाल लेकर रह रहे थे। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार जलसाज़ों के नाम और पते!
- 1. बिजली साहनी पुत्र जगदीश साहनी निवासी ग्राम मलाई टोला थाना शुप्पी जनपद सीतामढ़ी, बिहार।
2. नरेश साहनी पुत्र मंजू साहनी निवासी ग्राम वसंत जगजीवन वार्ड-8 थाना पुरनहिया जनपद शिवहर, बिहार।
3. रंजीत कुमार पुत्र उमेश निवासी बुनियादी टोला वार्ड नं0-10 थाना रीगा जनपद सीतामढ़ी, बिहार।
4. बब्लू कुमार पुत्र जिनीश महतो निवासी ग्राम अखता वार्ड नं0-2 थाना शुप्पी जनपद सीतामढ़ी, बिहार।
5. रमेश साहनी पुत्र रामचन्दर साहनी निवासी खरिहनिया मलाई टोला वार्ड नं0-14 थाना ढ़ाका जनपद पूर्वी चम्पारण,मोतीहारी बिहार।
6. धर्मेन्द्र कुमार पुत्र शत्रोहन महतो निवासी ग्राम भण्डारी थाना बेलसन जनपद सीतामढ़ी, बिहार।
7. नवीन साहनी पुत्र बैजनाथ साहनी निवासी ग्राम अखता मलाई टोला थाना शुप्पी जनपद सीतामढ़ी, बिहार।
8. मंजू साहनी पुत्र हरेन्द्र साहनी निवासी ग्राम अखता मलाई टोला थाना शुप्पी जनपद सीतामढ़ी, बिहार।
9. सुकन महतो पुत्र स्वरूप महतो निवासी ग्राम अखता वार्ड नं0-01 थाना शुप्पी जनपद सीतामढ़ी, बिहार।
10. पप्पू कुमार महतो पुत्र बच्चन महतो निवसी ग्राम अखता मलाई थाना बगड़निया जनपद सीतामढ़ी, बिहार।
11. अजीत कुमार पुत्र प्रमोद पासवान निवासी ग्राम वसेलुहा पैगम्बरपुर थाना आहिमापुर जनपद मुजफ्फरपुर, बिहार।
12. जग्गू कुमार पुत्र शम्भू साहनी निवासी ग्राम सुगामीपुर थाना पताही जनपद पूर्वी चम्पारण मोतीहारी, बिहार।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / अली चांद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
713
















