Barabanki: टाटा नमक, पतंजलि और हिंदुस्तान यूनिलीवर के डुप्लीकेट प्रोडक्ट बनाने वाले अर्पण गुप्ता पर FIR दर्ज, 10 लाख कीमत का माल सीज, डीएम के निर्देश पर हुई कार्रवाई

 


बाराबंकी।

डीएम शशांक त्रिपाठी के निर्देश पर गठित टीमों द्वारा अलग-अलग मामलों में की गई छापेमारी में टाटा नमक, राजेश मसाला और हिंदुस्तान यूनिलीवर के उत्पादों की डुप्लीकेसी कर कॉपी राइट का उल्लंघन करने वाली आर0के0 इण्टरप्राइजेज फर्म के मालिक अर्पण गुप्ता के ख़िलाफ़ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। 

सहायक आयुक्त (खाद्य) डॉ0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएम शशांक त्रिपाठी के निर्देश पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आर जगत साई के नेतृत्व में गठित खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा बीते दिनों रामनगर तिराहा स्थित शांति विहार कालोनी तथा शुकलई स्थित फर्म आर0के0 इण्टरप्राइजेज पर टाटा कंज्यूमर लिमिटेड, पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, पिडिलाइट इण्डस्ट्री व हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड तथा राजेश मसाला के अधिकृत प्रतिनिधियो के साथ छापेमारी की गई। छापेमारी में खुलासा हुआ कि उक्त स्थानों पर टाटा नमक, मैगी मसाला, राजेश मसाला, हारपिक, व्हील डिटर्जेन्ट पाउडर, बोरोप्लस क्रीम, वीट क्रीम, फेवी क्विक आदि की फर्जी पैकिंग की जा रही थी।

प्रतिष्ठान में मौजूद टाटा नमक पाउच, फेवी क्विक, हारपिक टॉयलेट क्लीनर व उस पर चिपकाये जाने वाले स्टीकर, टाटा नमक की खाली बोरियां, भरे हुए पैकेट, खाली पैकेट, पतंजलि नमक की बोरियाँ, लूज नमक आदि का सघनता के साथ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम के साथ निरीक्षण किया। जोकि प्रथम दृष्ट्या डुप्लीकेट पाए गए। तद्क्रम में फर्म आर0के0 इण्टरप्राइजेज के संचालक अर्पण गुप्ता के विरूद्ध नगर कोतवाली में सुसंगत धाराओं में तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया। फर्म के निरीक्षण के दौरान फर्म में भारी मात्रा में बिल वाउचर एवं अन्य अभिलेख प्राप्त हुए, जिसका विश्लेषण खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा किया जा रहा है। प्राप्त विश्लेषण के आधार पर संबंधित अन्य विभागों को भी सूचित कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई किये जाने हेतु अनुरोध किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि फर्म आर0के0 इण्टरप्राइजेज से संग्रहित किये नमूनों का फास्टैक विधि से विश्लेषण कराने हेतु प्रयोगशाला प्रेषित कर दिया गया है। उपरोक्त स्थल से प्राप्त एक किग्रा0 के नमक में पैकिंग तिथि नवंबर 24 तथा यूज्ड बाइ डेट अक्टूबर 25 तथा बैच नम्बर डीएल अंकित किया गया है। टाटा नमक के व्यवसायियों एवं उपभोक्ताओं से यह अनुरोध है कि उपरोक्त अंकित विवरण का नमक यदि उनके पास मौजूद है तो उसका उपयोग कतई न करें तथा इसकी सूचना कार्यालय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, कलेक्ट्रेट बाराबंकी को अवश्य उपलब्ध करायें ताकि नियमानुसार कार्यवाही की जा सके। इसके साथ ही जनपद में किराना व्यवसायियों की दुकानों का निरीक्षण कराकर टाटा साल्ट के 02 नमूनें संग्रहित किये गये। इस प्रकार विभाग द्वारा विभिन्न खाद्य सामग्री के कुल 13 नमूनें संग्रहित किये गये। साथ ही लगभग 10 लाख की सामग्री सीज की गई।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: बरामदे में बंधे बछड़े को जंगली जानवर ने बनाया शिकार, तेंदुए की आशंका से इलाक़े में फैली दहशत

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

25547
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!
14:48