Barabanki: अल्टीमेटम देने के बाद भी नही सुधरे बेपरवाह अधिकारी-कर्मचारी, नाराज़ डीएम ने जारी कर दिया ऐसा आदेश कि मच गया हड़कंप

 

बाराबंकी।
जिलाधिकारी बाराबंकी का कार्यभार संभालने के बाद से ही तेजतर्रार आईएएस अधिकारी शशांक त्रिपाठी का निरीक्षण अभियान लगातार जारी है। सोमवार को जिलाधिकारी ने प्रातः 10:20 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों के हाज़िरी रजिस्टर का निरीक्षण किया। जिसमे 44 कर्मचारियों के अनुपस्थित मिलने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है। जिसके बाद बेपरवाह कर्मचारियों में खलबली मच गई है।

Barabanki: अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर एक्शन, ज़मींदोज़ किए गए आधा दर्जन से अधिक मकान, मचा हड़कंप

आपको बताते चले कि इससे पूर्व भी जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी दो बार कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों के हाज़िरी रजिस्टर का निरीक्षण कर चुके हैं। निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर मिलने वाले कर्मचारियों को डीएम ने कड़ी फटकार लगाते हुए समय से कार्यालय आने की चेतावनी दी थी। लेकिन उसके बाद भी कई बेपरवाह कर्मचारियों की लेटलतीफी की आदत में सुधार नही हुआ। आज सोमवार को जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान विभिन्न कार्यालयो के 44 कर्मचारियो के अनुपस्थित मिलने पर डीएम का पारा चढ़ गया और उन्होंने सभी गैरहाजिर कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश जारी कर दिए।

इन विभागों के कर्मचारियों का काटा गया वेतन

जिलाधिकारी के निरीक्षण में संयुक्त कार्यालय से 23 कार्मिक, सदर नजारत कार्यालय से 08 कार्मिक, उप संचालक चकबंदी कार्यालय से 02 कार्मिक, सहायक चकबंदी कार्यालय से 01, एसएलओ कार्यालय से 03, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी कार्यालय से 06, व आबकारी कार्यालय से 01 कार्मिक अनुपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: हथियारबंद दबंगों ने रेस्टोरेंट में खेला ख़ूनी खेल, पिस्तौल और चाकू से हमलाकर दो युवकों को किया घायल, 10 लोगो पर केस दर्ज

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!