बाराबंकी।
बाराबंकी की नगर कोतवाली क्षेत्र में रविवार की दोपहर हथियारबंद दबंगों ने कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए कचेहरी के बाहर से लेकर हाइवे पर स्थित एक रेस्टोरेंट तक जमकर उत्पात मचाया। बेख़ौफ़ दबंगों ने पिस्तौल और चाकू से वार कर दो युवकों को घायल कर दिया। इस वारदात से इलाक़े में दहशत फैल गयी। घटना के बाद पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद समेत 10 आरोपियों के खिलाफ़ केस तो दर्ज कर लिया है लेकिन किसी आरोपी को गिरफ्तार नही कर सकी है।
बाराबंकी ज़िले के सतरिख थाना क्षेत्र के ग्राम जरमापुर पोस्ट बरौली मालिक निवासी आर्यन सिंह ने नगर कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रविवार दोपहर करीब 3 बजे वो कचेहरी के सामने होटल पर नाश्ता पानी करने गया था। जहां शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति से उसकी टक्कर हो गयी। इसके बाद वो व्यक्ति और उसके साथ मौजूद 6-7 अन्य लोग गाली गलौच करने लगे। आर्यन के मुताबिक जब उसने वहां से हटने का प्रयास किया तो उक्त लोग उसका पीछा करने लगे।
पीड़ित युवक ने बताया कि इसके बाद जब वो अपने दोस्त अंकित दूबे के साथ भोजन करने हाइवे पर कुरौली स्थित फिरंगी चाचा रेस्टोरेंट गया तो आरोपी आर्यन वर्मा पुत्र पप्पू वर्मा, सचिन यादव, अरशद व 3-4 अन्य लोग उसका पीछा करते हुए रेस्टोरेंट तक पहुंच गए और गंदी गंदी गालियां देते हुए पीड़ित और उसके दोस्त को मारने पीटने लगे। इस दौरान आर्यन वर्मा ने पिस्तौल दिखाकर पूरे खानदान को जान से मारने की धमकी दी। वही सचिन यादव ने अंकित दूबे के पेट में चाकू से वार कर दिया। आर्यन वर्मा ने पीड़ित के सिर पर पिस्तौल की बट से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया।
पीड़ित आर्यन सिंह के मुताबिक जब वो लोग जान बचाकर भागने लगे तो आरोपियों ने अंकित दूबे का मोबाइल फोन भी छीन कर तोड़ दिया। पीड़ित ने दूसरे मोबाइल से अपने परिजनों को सूचना दी। उनके आने तक छिपकर रहा। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित आर्यन सिंह की तहरीर पर आर्यन वर्मा, सचिन यादव व अरशद समेत दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,764
















