Barabanki: किसानों की जगह बिचौलियों के आलू की हो रही थी एडवांस बुकिंग, डीएम ने ज़िले के सारे कोल्ड स्टोरेज की जांच के दे दिये आदेश, मचा हड़कंप

 

बाराबंकी।
जनपद के कोल्ड स्टोरेज में नियमों को ताक पर रख बिचौलियों व व्यापारियों के आलू की एडवांस बुकिंग की जा रही है। जबकि किसानो को आलू की एडवांस बुकिंग के लिए दर दर भटकने को मजबूर किया जा रहा है। इसका खुलासा किसानों की शिकायत पर डीएम शशांक त्रिपाठी के निर्देश पर गठित संयुक्त जांच टीम की रिपोर्ट में हुआ है। इस खुलासे के बाद डीएम ने संयुक्त टीम गठित कर जनपद के समस्त कोल्ड स्टोरेज की एडवांस बुकिंग एवं अन्य अनियमितताओं की विस्तृत जांच कराने के आदेश दे दिए हैं।

Barabanki: टाटा नमक, पतंजलि और हिंदुस्तान यूनिलीवर के डुप्लीकेट प्रोडक्ट बनाने वाले अर्पण गुप्ता पर FIR दर्ज, 10 लाख कीमत का माल सीज, डीएम के निर्देश पर हुई कार्रवाई

आपको बताते चले कि बीते दिनों कुछ किसानों द्वारा जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी से मिलकर सफदरगंज के ग्राम चिलौकी स्थित सफदरगंज कोल्ड स्टोरेज प्राइवेट लिमिटेड में किसानों के आलू भंडारण की एडवांस बुकिंग में अनियमितता की शिकायत की गई थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने एक संयुक्त टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए थे। संयुक्त टीम द्वारा रेंडम आधार पर लगभग 200 किसानों की एडवांस बुकिंग की जांच की गई, जिसमें कई अनियमितताएँ पाई गईं।
जांच के दौरान सामने आया कि कुछ किसानों द्वारा अपनी भूमि की वास्तविक स्थिति से अधिक आलू की बुकिंग कराई गई। वह कुछ व्यक्तियों के पास भूमि न होते हुए भी उनके द्वारा 3000 बोरी तक की बुकिंग कराई गई है। वही कोल्ड स्टोरेज कर्मचारियों द्वारा अपने रिश्तेदारों अथवा जान-पहचान वालों के लिए अनाधिकृत बुकिंग के भी मामले सामने आए। प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि 10 से 15% तक कृत्रिम अभाव दिखाकर कोल्ड स्टोरेज स्वामी या अन्य संबंधित लोग किसानों को भंडारण से वंचित करने का प्रयास कर रहे हैं। जांच रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने दोषियों के खिलाफ़ कोल्ड स्टोरेज अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Barabanki: जनेस्मा डिग्री कालेज रोड से हटाई गई सड़क किनारे बनी अवैध दुकानें, पुलिस प्रशासन और नगर पालिका के अधिकारी रहे मौजूद

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त कोल्ड स्टोरेज की एडवांस बुकिंग एवं अन्य अनियमितताओं की विस्तृत जांच हेतु एक विशेष टीम भी गठित की है, जिसमें जिला उद्यान अधिकारी, बांट माप अधिकारी, विद्युत विभाग एवं राजस्व विभाग के भी अधिकारी शामिल किए गए हैं। यह टीम एक सप्ताह के भीतर क्षेत्र का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने किसानों से भी अपील की है कि वे अपनी एडवांस बुकिंग कराते समय अपनी भूमि की खतौनी, ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी या लेखपाल द्वारा प्रमाणित पर्ची अवश्य प्राप्त करें, जिससे उनके द्वारा बोए गए आलू के अनुसार ही भंडारण सुनिश्चित हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के किसी भी किसान को आलू भंडारण से वंचित न किया जाए। यदि कोई कोल्ड स्टोरेज स्वामी कृत्रिम अभाव दिखाकर अनियमित बुकिंग कर रहा है, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: बिल सही कराना है तो पत्नी को अकेले भेज़ो….बिजली विभाग के अधिशाषी अभियन्ता ने किसान से करी अजीबोगरीब डिमांड, पीड़ित ने एमडी से करी शिकायत

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!