बांदा-यूपी।
बांदा के राइफल क्लब ग्राउंड पर रविवार को बुंदेलखंड कबड्डी लीग 2025 का शानदार आगाज़ राष्ट्रगान के साथ किया गया। प्रतियोगिता में 8 टीमों द्वारा खेले जा रहे 15 मैचों की श्रृंखला में आज पहला मैच बुंदेलखंड एक्सप्रेस और छत्रसाल बुंदेला टाइगर्स के बीच खेला गया। जिसमें छत्रसाल बुंदेला टाइगर्स ने 3 प्वाइंट से मैच अपने नाम किया। वही दूसरा मैच ऊदल लायंस और मलखान राइडर्स के बीच खेला गया। जिसमें ऊदल लायंस ने 13 प्वाइंट से जीत हासिल की।
प्रतियोगिता का तीसरा मैच पन्ना डायमंड एवं बांदा दबंग के बीच खेला गया, जिसमें बांदा दबंग ने 15 पॉइंट्स से पन्ना डायमंड को करारी शिकस्त देकर मैच को अपने नाम कर लिया। वही चौथा मैच आल्हा योद्धा और महाराजा खेत सिंह फाइटर्स के मध्य खेला गया। जिसमें महाराजा खेत सिंह ने 16 अंकों से जीत हासिल की। पांचवां मैच बुंदेलखंड एक्सप्रेस और मलखान राइडर्स के मध्य खेला गया, जिसमे बुंदेलखंड एक्सप्रेस ने 15 अंकों से जीत हासिल की।
शुभारंभ अवसर में अतिथि के रूप योगेश द्विवेदी, राम लखन कुशवाहा, रामबली सिंह, दिलीप सिंह, राजकुमार राज, चंद्रमौली भारद्वाज, मसुराहा, व्यायाम शिक्षक रामकुमार कुमार नरैनी, मनोज सिंह नौहाई, अंतिमा श्रीवास्तव, मंजू सिंह, बुंदेलखंड कबड्डी लीग के अध्यक्ष नितिन द्विवेदी, सचिव कमल सिंह यादव, मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना, राकेश द्विवेदी चौकी इंचार्ज अलीगंज, बाबा फरीद, विकल्प शर्मा, शाहिद समेत तमाम खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – नवल तिवारी

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
106