रामनगर-बाराबंकी।
रामनगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत रतनपुर में गन्ने के खेत मे तेंदुआ होने की ख़बर फैलते ही हड़कंप मच गया। दहशतज़दा ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची वन विभाग की टीम ने काम्बिंग लेकिन जंगली जानवर का सुराग नही मिला। वही ग्रामीणों के मुताबिक उन्होंने जंगली जानवर के पगचिह्न के फोटो व वीडियो बनाए हैं।
थाना रामनगर के ग्राम पंचायत रतनपुर निवासी सन्तोष यादव ने बताया कि बीते शनिवार की शाम गांव के बाहर स्थित गन्ने के खेत में गन्ने की कटाई चल हो रही थी। इसी बीच तेंदुआ खेत के कुछ दूरी पर दिखाई पड़ा, जिसे देखकर गन्ना काट रहे ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। कुत्ते भौकने लगे शोर गुल सुनकर जंगली जानवर गन्ने के खेत में चला गया। इसकी सूचना पीआरवी 112 और वन विभाग को दी गयी। ग्रामीणों के मुताबिक वनकर्मी काफी देर बाद मौके पर पहुंचे नही तो तेंदुए की शिनाख्त हो सकती थी।
हालांकि रविवार को वन विभाग की टीम ने गन्ने की खेत के आसपास जांच पड़ताल किया है। वन कर्मियों का कहना है कि मौके पर टीम के द्वारा खोज बीन की गयी है। लेकिन किसी भी जंगली जानवर के निशान नही मिले हैं। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि जंगली जानवर के निशान मिले जिसकी फोटो वीडियो बनाई गई है।
ज्ञात हो की घाघरा (सरयू ) नदी बहराइच व बाराबंकी के मध्य स्थित है जहां पर आये दिन तेंदुआ व भेडिया दिखाई देते हैं। जिससे नदी के तलहती में बसे ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबक बना रहता है। बीते दिनों में ग्राम पंचायत लैन, गणेशपुर, मीतपुर, बिन्दौरा परसपुर, मझौनी सहित एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में जंगली जनवारों के दस्तक देने से कई दिनों तक उहापोह की स्थिति बनी रही थी। पुलिस व वन कर्मियों ने कई दिनों तक काम्बिंग कर पिंजड़ा लगाया गया और जंगली जानवरों के आने जाने के वीडियो भी वायरल हुए थे।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,361
















