अयोध्या-यूपी।
अयोध्या में चुनावी माहौल में हुई दलित बेटी की जघन्य हत्या को लेकर राजनीति तेज़ हो गयी है। रविवार को घटना को लेकर समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता में जहां अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद मीडिया के कैमरों के सामने ही दहाड़े मार मारकर रोने लगे। वही जनसभा करने अयोध्या पहुंचे सीएम योगी ने सांसद के रोने को नौटंकी करार दिया। सीएम इतने पर ही नही रुके बल्कि यह तक कह डाला कि जांच जब निचले स्तर पर जाएगी तो घटना के पीछे कोई सपा का ही दरिन्दा सामने आएगा।
अयोध्या के सहनवा गांव निवासी दलित समुदाय की युवती ख़ुशी चौहान की हत्या को लेकर रविवार को ज़िले का राजनीतिक पारा उफान पर नज़र आया। बेटी को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी की प्रेसवार्ता में सांसद अवधेश प्रसाद मीडिया के कैमरों के सामने ही दहाड़े मार कर रोने लगे। सांसद ने यहां तक कह दिया कि अगर दलित बेटी को न्याय नहीं मिला तो मैं अपने लोकसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दूंगा।
रविवार को मिल्कीपुर में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पलटवार करते हुए सांसद के रोने को नौटंकी करार दिया। सीएम ने कहा, “उनका सांसद जो नौटंकी कर रहा हैं जांच जब निचले स्तर पर जाएगी तो घटना के पीछे समाजवादी पार्टी का ही कोई दरिन्दा सामने आएगा।”
देखे वीडियो
रिपोर्ट – दिनेश जायसवाल
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
891
















