Barabanki: पुरानी रंजिश में दो पक्षों के बीच चले लाठी डंडे व धारदार हथियार, पिता-पुत्र समेत 16 लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर

 

बाराबंकी।
नगर कोतवाली इलाक़े के रुस्तमपुरवा बस्ती मजरे खसपरिया गांव में पुरानी रंजिश में दो पक्षों में लाठी-डंडे व बांको से मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का जिला अस्पताल में उपचार कराया और दोनों तरफ से मिली तहरीर के आधार पर पिता-पुत्र समेत 16 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे पर घर में घुसकर पीटने का आरोप लगा रहे है।

दलित बेटी के लिए कैमरे के सामने दहाड़े मार कर रोये सांसद अवधेश प्रसाद, सीएम योगी ने रोने को बताया नौटंकी, कहा घटना के पीछे कोई सपा का ही दरिन्दा….देखे वीडियो

बाराबंकी ज़िले की नगर कोतवाली से संबंद्ध पुलिस चौकी मोहम्मदपुर क्षेत्र के रुस्तमपुरवा बस्ती मजरे खसपरिया गांव निवासी करन पुत्र रामविलास का कहना है कि 31 जनवरी की शाम पुरानी रंजिश में गांव के ही रामसेवक पुत्र कल्लू, अभिषेक व राहुल पुत्रगण दिनेश, विशाल, अरुण व मयंक पुत्रगण उमेश कुमार, राकेश, रमेश, राजेंद्र पुत्रगण मुकेश कुमार, मुकेश पुत्र रामसेवक व कमलेश पुत्र सालिकराम ने एकराय होकर घर में घुसकर लाठी-डंडे व बांका से हमला कर दिया।‌ जिसमे उसे, उसके भाई रिंकू व उसके चाचा मुनेश्वर को चोटिल हो गए।

Barabanki: कल्याणी नदी पुल के नीचे नवजात बच्ची का शव मिलने से मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

उधर, दूसरे पक्ष की सुजीता पुत्री दिनेश कुमार का कहना है कि वह मौसी सोनी साथ घर पर अकेली थी। तभी करन व रिंकू पुत्रगण रामविलास, मनोज पुत्र स्व. रामनरेश, पिंटू व फूलचंद पुत्रगण मुनेश्वर दयाल एकराय होकर घर में घुसकर पीटने लगे। चीखपुकार पर आस-पास लोग दौड़ पड़े। उन्होंने विवाद को शांत कराया। दोनों पक्षों से मिली शिकायत पर पुलिस ने दोनों पक्षों के 16 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: फ़िल्मी स्टाइल में दरोगा ने मारा डायलॉग तो भोजपुरी गीत पर हथियार लहराकर सिपाही ने उड़ा दिया गर्दा, रोक के बावजूद वर्दी में रील्स बना रहे पुलिसकर्मी….देखे वीडियो

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!