Barabanki: बुजुर्ग महिला की हत्या के आरोप में पति-पत्नी गिरफ्तार, महज़ इस बात को लेकर कर दिया था क़त्ल

 

हैदरगढ़-बाराबंकी।
थाना लोनीकटरा पुलिस टीम द्वारा 70 वर्षीय वृद्ध महिला हत्याकाण्ड का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों की निशांदेही पर आलाकत्ल व मृतका का मोबाइल भी बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त आपस में पति-पत्नी है। जिन्होंने कहासुनी के बाद आवेश में आकर बुजुर्ग महिला को मौत के घाट उतार डाला था।

यह भी पढ़े :  UP NEWS: जज शेखर यादव के बाद अब इस सरकारी अधिकारी ने मुसलमानों के लिए उगला ज़हर, ऑडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल…देखे वीडियो

पुलिस के मुताबिक दिनांक 27.12.2024 को थाना लोनीकटरा क्षेत्रान्तर्गत लखनऊ-सुल्तानपुर राजमार्ग पर हुसैनाबाद चौराहे के पास एक 70 वर्षीय अज्ञात महिला का शव एक बोरी में मिला था, जिसकी शिनाख्त सावित्री देवी पत्नी किशोरी लाल कश्यप निवासिनी तहवापुर थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी के रूप में हुई थी। जिसके सम्बन्ध में थाना लोनीकटरा पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया। डॉग स्क्वाड व फॉरेन्सिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी।

यह भी पढ़े :  Barabanki: दिनदहाड़े 35 वर्षीय महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या, आलू के खेत मे खून से लथपथ पड़ी मिली लाश, घटना की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए आज दिनांक 29-12-2024 को अभियुक्तगण प्रांशू तिवारी उर्फ रवि तिवारी पुत्र वेद प्रकाश निवासी हुसैनाबाद चौराहा थाना लोनीकटरा तथा उसकी पत्नी संध्या तिवारी को हुसैनाबाद चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे व निशांदेही से आलाकत्ल एक अदद डण्डा व मृतका का मोबाइल फोन बरामद किया गया।

यह भी पढ़े :  Barabanki: डॉक्टरों की लापरवाही से ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद 25 हज़ार मांगने का लगाया आरोप

पुलिस के अनुसार पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि मृतका, अभियुक्तगण से पूर्व से परिचित थी। दिनांक 26-12-2024 को मृतका भिलवल बाजार से अभियुक्तगण के साथ मोटर साइकिल से उनके घर आयी थी। मृतका ने अभियुक्त के घर नाश्ता किया। कुछ देर बाद अभियुक्त प्रांशू तिवारी ने मृतका पर 1500/-रुपये उसकी पैण्ट से चोरी कर लेने की आरोप लगाया। जिसमें दोनों के मध्य विवाद होने लगा। इसी दौरान अभियुक्तगण द्वारा मृतका के सिर पर डण्डा मार दिया गया। जिससे मृतका की मौके पर मृत्यु हो गयी। इसके पश्चात अभियुक्तगण द्वारा मृतका के शव को बोरी में भरकर हुसैनाबाद चौराहा के पास झाड़ियों में फेंक दिया था।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / अली चांद

यह भी पढ़े :  Barabanki: रामनगर इलाके में चोरों और पुलिस के बीच ठांय-ठांय, पैर में गोली लगने से एक बदमाश हुआ लंगड़ा, गुटखा, बीड़ी व तम्बाकू बरामद

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

28422
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!
23:01