बाराबंकी।
महिला सशक्तिकरण के तहत शहर के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रही जिला टेनिस बॉल क्रिकेट स्कूल प्रतियोगिता 2024 में पहली बार स्कूल गर्ल्स का शो मैच कराया गया। जिसमें आंनद भवन स्कूल की यलो हॉउस टीम ओर रेड हाउस टीम के बीच हुए मुकाबले में यलो हाउस ने 06 रनों से जीत दर्ज कराई। पहली बार गेंद और बल्ले के साथ मैदान पर उतरी स्कूल गर्ल्स का मैच देखने के लिए काफी तादाद में दर्शको की भीड़ उमड़ पड़ी।
यह भी पढ़े : Barabanki: एक साथ घर से गायब हो गयी नाबालिग बुआ-भतीजी, परिजनों ने 02 युवको के ख़िलाफ़ दर्ज कराया मुकदमा
शो मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यलो हाउस टीम ने निर्धारित 06 ओवर में 01 विकेट खोकर 59 रन बनाए। जिसमे कौशिकी अवस्थी ने 26 रन और ओजस्वी श्रीवास्तव ने 16 रनो का योगदान दिया। जबकि रेड हाउस टीम की गेंदबाजो में सिर्फ सरोजनी ही अपने दो ओवर में एक विकेट ही चटका सकी। दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेड हॉउस टीम की बल्लेबाज 06 ओवर में केवल 53 रन ही बना सकी। इस तरह यलो हाउस ने 06 रन से जीत दर्ज की।
मैच के समापन पर मुख्य अतिथि आंनद भवन स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर अर्चना और विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद एन आर डिज़ाइनर की डायरेक्टर श्रीमती नीलोफर शाहीन, राधा मणि शर्मा, न्यू प्ले वे स्कूल की प्रबंधक श्रीमती समायरा, आंनद भवन की सुनीता नेगी पीटीआई नेशनल खिलाडी चन्दा रानी द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया।
यह भी पढ़े : बाइक व 40 हजार रूपये लूट की घटना निकली फर्जी, पुलिस ने 04 लोगो के विरुद्ध की कार्रवाई
ज़िला टेनिस बॉल क्रिकेट स्कूल प्रतियोगिता 2024 का पहला सेमीफाइनल मैच अंडर 19 का जीआईसी और यंग स्ट्रीम इंटर कालेज के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए जीआईसी की टीम 08 ओवर में केवल 42 रन ही बना सकी। यंग स्ट्रीम की तरफ से अभिषेक पाठक ने 2 ओवर में 3 विकेट लिए। वही दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी यंग स्ट्रीम की टीम ने सिर्फ 07 ओवर में ही 02 विकेट के नुकसान पर 43 रन बनाकर 08 विकेट से जीत दर्ज की। लेकिन जीआईसी की तरफ से यंग स्ट्रीम इंटर कालेज की टीम में एक खिलाड़ी के बाहरी होने की शिकायत की गई है। निर्णायक मंडल ने बताया कि शिकायत सही पाए जाने पर जीआईसी को फाइनल में प्रवेश दिया जाएगा।
ज़िला टेनिस बॉल क्रिकेट स्कूल प्रतियोगिता 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच अंडर 17 आनंद भवन स्कूल और साई इंटर कॉलेज शुक्लाई के बीच हुआ। जिसमे आंनद भवन स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हरजीत के रनों की बदौलत निर्धारित 08 ओवर में 5 विकेट खोकर 68 रन बनाये। साईं कालेज की तरफ से नीरज ने 02 ओवर में 06 रन देकर 02 विकेट चटकाए। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए साई कालेज की टीम नीरज के 18 और शिखर के 24 रनों के बावजूद 08 ओवर में 68 ही रन बना सकी। आनंद भवन की तरफ से शानदार बॉलिंग करते हुए जाइम ने हैट्रिक मार कर मैच टाई कर दिया। जिसके बाद सुपर ओवर में साई कालेज सिर्फ 01 रन बना सकी। आंनद भवन स्कूल ने सुपर ओवर में साई इंटर कालेज को हरा कर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
222