बांदा-यूपी।
उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही एक छात्रा की लाश कार से 300 किलोमीटर का सफ़र तय कर प्रयागराज से उरई पहुँच गयी और भूंसे के ढेर में सूई ढूंढ लेने का दावा करने वाली बुलडोजर बाबा की पुलिस को इसकी भनक तक नही लग सकी। बाद में उरई जनपद के कानपुर-झांसी हाईवे किनारे लाश मिलने के बाद जांच में जुटी पुलिस ने छात्रा के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर कानपुर निवासी उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया तो इस सनसनीखेज राज़ का पर्दाफाश हो सका।
जानकारी के मुताबिक यूपी के बांदा जनपद के बंगाली पुरवा निवासी रवि करण सिंह चंदेल की 23 वर्षीय बेटी सोनाली सिंह प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। पिता के मुताबिक 18 अक्टूबर को सोनाली बांदा से प्रयागराज गई थी। 25 अक्टूबर की सुबह बेटी को फोन किया पर कॉल रिसीव नहीं हुई। कई बार काल करने पर भी जब जवाब नहीं मिला तो पिता रवि करण ने प्रयागराज में पता किया। सोनाली के वहां न होने की बात पता लगने पर परिवार के लोगो ने कई दिन खोजबीन की। कुछ पता न चलने पर रवि करण ने 10 नवंबर को शहर कोतवाली में बेटी की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था।
यह भी पढ़े : सचिवालय में नौकरी व पीएम आवास के नाम पर लाखो की ठगी, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने सोनाली के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई व आसपास के जनपदों के थानों में उसकी फोटो भेजी। सोनाली की फ़ोटो उरई शहर कोतवाली पहुंची तो पुलिस ने 22 अक्टूबर को झांसी-कानपुर हाईवे के किनारे कुइया गांव के पास बरामद अज्ञात युवती की लाश के फोटो से मिलान कराई। अज्ञात युवती का शव सोनाली का होने की पुष्टि पर पुलिस ने बांदा में उसके परिजनों को सूचित किया। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की मौत की वजह हैंगिंग बतायी गयी थी। जिससे साफ था कि सोनाली की मौत के बाद उसके शव को हाइवे किनारे फेका गया था। लेकिन प्रयागराज से 300 किलोमीटर का सफर तय कर सोनाली की लाश उरई कैसे पहुंची यह सवाल एक पहेली बना हुआ था।
इसी बीच सोनाली के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर बांदा पुलिस ने कानपुर जनपद के कल्याणपुर थाने के पास छात्रावास चलाने वाले शेखर शुक्ला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। शुरू में तो शेखर अनभिज्ञ होने का नाटक करता रहा लेकिन सख़्ती दिखाने पर उसने कबूला कि कानपुर में अपनी पढ़ाई के दौरान सोनाली उसी के हॉस्टल में रहती थी। इसी दौरान दोनों के बीच संबंध हो गए। बाद में सोनाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने प्रयागराज चली गयी लेकिन दोनों के बीच बातचीत होती थी।
यह भी पढ़े : साध्वी ज्योति ने मुस्लिम युवकों पर क्यों लगाए झूठे आरोप? एएसपी का सनसनीखेज खुलासा सुनकर हैरान हो जाएंगे आप
शेखर ने बताया कि 21 अक्टूबर को सोनाली से फोन पर उसकी बात हुई थी। सोनाली ने शादी का दबाव बनाया और फांसी लगाने की धमकी देकर फोन काट दिया। इस पर वह अपनी कार से प्रयागराज पहुंचा तो वहां सोनाली के कमरे में उसका शव फंदे पर लटका मिला। ख़ौफ़ में आकर वह सोनाली की लाश को अपनी कार में डालकर पहले उरई गया और मौका देखकर लाश को हाईवे किनारे फेंक कर कानपुर चला गया।
रिपोर्ट – नवल तिवारी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
697
















