Search
Close this search box.

Barabanki: इंटरनेट के जरिए बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सकते है बच्चे : सीडीओ

 

बाराबंकी।
उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास करने, प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान, गणित एवं प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल एवं क्विज प्रतियोगिता प्रदर्शनी ब्लॉक बंकी के ब्लॉक संसाधन केंद्र बड़ेल परिसर में आयोजित की गई। क्विज एवं मॉडल प्रतियोगिता में 15 ब्लॉकों व नगर क्षेत्र के 5 – 5 बच्चों ने प्रतिभाग किया। विजेता प्रतिभागियों को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया।

यह भी पढ़े :  Barabanki: वाहन स्वामियों के लिए ‘सुनहरा अवसर’ एकमुश्त समाधान योजना के तहत बकाया टैक्स जमा करने पर नही देना होगा जुर्माना

मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन व उपजिलाधिकारी के डी शर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।अपने उद्बोधन में मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन ने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि सांइस कंपटीशन के तहत प्रतिभाग कर रहे विजयी बच्चों को सांइस किट उपलब्ध कराई जा रही है। डेमो मॉडल के लिये विजयी बच्चों को टेबलेट दिए जा रहे है। जिससे बच्चे इंटरनेट के जरिए बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सकते है। देश की प्रगति में बच्चों और शिक्षकों का योगदान जरूरी है। सीडीओ ने सभी प्रतिभागी बच्चों को शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़े :  UP NEWS:  सेक्सुअल कमेन्ट करता है हेडमास्टर, विरोध पर महिला टीचरों को देता है भद्दी भद्दी गालियां, शिक्षा मित्र के लैटर से मचा हड़कंप

उप जिलाधकरी के डी शर्मा ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा रास्ता है जो देश को प्रगति की ओर ले जाता है। किसी भी देश की उन्नति में शिक्षकों का योगदान सराहनीय है। उन्होंने सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने की बात भी कही। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने मुख्य अतिथियों को अवगत कराया कि बेसिक शिक्षा विभाग लर्निग बाई डूईंग पर कार्य कर रहा है। हमारे परिषदीय बच्चे पशु पक्षियों एवं भौतिक परिवेश के बारे में पूर्व से ही परिचित होते है। बच्चे अपना मॉडल स्वयं बनाकर अपनी जिज्ञासाओं को समाधान करेंगे। यही बाल वैज्ञानिक भविष्य में देश व प्रदेश के लिये बेहतर काम करेंगे।

एसआरजी अवधेश पांडेय ने प्रतियोगिता के विषय में संक्षिप्त कार्ययोजना प्रस्तुत की। बीईओ बंकी श्री चन्द्रशेखर यादव ने कार्यक्रम का समापन करते हुए सभी बच्चों को बधाई दी एवं सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम संयोजक जिला समन्वयक प्रशिक्षण श्रीमती विनीता मिश्रा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन एआरपी बंकी श्री सुभाष चन्द्र तिवारी व श्री प्रदीप श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।
विज्ञान मॉडल में दरियाबाद तो क्विज प्रतियोगिता में बंकी का रहा दबदबा
जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल एवं क्विज प्रतियोगिता में ब्लॉक बंकी, बनीकोडर, नगर क्षेत्र दरियाबाद, देवा, फतेहपुर, हैदरगढ़, हरख, मसौली, निन्दूरा, पूरेडलई, रामनगर सिद्धौर, सूरतगंज, सिरौली गौसपुर, त्रिवेदीगंज के छात्रों ने प्रतिभाग किया। क्विज प्रतियोगिता की निर्णायक टीम के सदस्यों डायट प्रवक्ता एवं नोडल राष्ट्रीय अविष्कार अभियान आनंद यादव, सुकेश रंजन श्रीवास्तव, मो जहीर अहमद, राहुल सिंह सूर्यवंशी, जीजीआईसी प्रवक्ता विज्ञान डॉ जया सिंह, आरती सिंह द्वारा ब्लॉक बंकी के उच्च प्राथमिक विद्यालय पाटमऊ के प्रियांशु विश्वकर्मा, सत्यम, कंपोजिट विद्यालय देवकहा के आदेश राज, उच्च प्राथमिक विद्यालय कुरौली की कल्पना, उच्च प्राथमिक विद्यालय खमरिया की श्रेया को विजेता घोषित कर साइंस किट प्रदान की गई एवं मॉडल प्रतियोगिता में विकास खण्ड दरियाबाद कंपोजिट स्कूल इटौरा प्रथम, ब्लॉक बनीकोडर कंपोजिट स्कूल रेहरिया द्वितीय, ब्लॉक त्रिवेदीगंज कम्पोजिट स्कूल भवनियापुर तृतीय, ब्लॉक हैदरगढ़ यूपीएस बारावा चतुर्थ व ब्लॉक रामनगर यूपीएस बिन्दौरा परसपुर पांचवां स्थान हासिल करने पर टैबलेट व प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
रिपोर्ट – सरला यादव

यह भी पढ़े :  Barabanki: अब शादी-पार्टी में शराब परोसने से पहले करना होगा ये काम, नही तो खानी पडेगी जेल की हवा

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18608
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!