रामनगर-बाराबंकी।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह की उपस्थिति में सोमवार को तहसील रामनगर के जनसभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें न्याय की आस लेकर दूर दराज़ के गांवों से आये 52 फरियादियो में से मौके पर महज़ राजस्व से संबंधित दो शिकायती पत्रों का निस्तारण किया जा सका।
यह भी पढ़े : Barabanki: फसल की रखवाली कर रहे युवक की गला घोंट कर हत्या, परिजनो में मचा कोहराम
इस अवसर पर तेजतर्रार डीएम ने कहा कि शासन की मंशानुरूप शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मौके पर जाकर फरियादी की उपस्थिति में गुण-दोष के आधार पर समाधान कराया जाए, जिससे पीड़ित को इधर-उधर भटकना न पड़े। यदि समय सीमा के अंदर आए हुए प्रकरणों का समाधान नहीं किया गया तो संबंधित विभाग के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ग्राम सिलौटा निवासिनी दिव्यांग गुड़िया देवी के द्वारा आवास के लिए लगातार शिकायती पत्र दिए जाने पर नाराजगी जताते हुई डीएम ने जांच के निर्देश दिए। वही कस्बा निवासिनी एक बुजुर्ग महिला द्वारा पुत्र व बहू के द्वारा प्रताड़ित किए जाने की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
समाधान दिवस में राजस्व विभाग के 32, विकास 6, पुलिस 4, खाद्य एवं रसद व सिंचाई के दो-दो, समाज कल्याण तीन, डूडा जिला अल्पसंख्यक उपनिबंधक के एक-एक प्रार्थना पत्र आए। इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लव भूषण गुप्ता, वन क्षेत्राधिकारी अल्पना पांडेय, एडीपीआरओ राम आसरे, तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह, प्रभारी खंड विकास अधिकारी डॉक्टर दलबीर सिंह, कोतवाल अजय त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता विद्युत दिलीप यादव, रामनगर सीएससी मुकुंद पटेल सहित काफी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
तहसील समाधान दिवस के बाद डीएम व एसपी ने घाघरा घाट पहुंचकर छठ पूजा के लिए घाट बनाए जाने के लिए स्थलीय निरीक्षण कर मौके पर मौजूद संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पेयजल, प्रकाश, साफ सफाई सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जाए। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना रामनगर क्षेत्र में छठ पूजा को लेकर 13 स्थानो पर घाट बनाए जाते हैं।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
2,172