बाराबंकी।
चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के पुलिसिया दावो को धता बताते हुए बेखौफ बदमाश बैंक का मुख्य दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हो गए। बैंक के अंदर घुसे बदमाशों ने लॉकर तोड़कर कैश लूटने का प्रयास किया लेकिन सफल नही हो पाने से एक बड़ी वारदात होते होते टल गयी। सोमवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ मौक़े पर पहुंचे एएसपी और सीओ बैंक के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : महिला की रहस्यमय तरीक़े से हत्या, हत्यारे ने घर के बाहर फेंकी लाश, घटना से गांव में दहशत
मामला बाराबंकी जिले की नगर कोतवाली अंतर्गत छाया चौराहे पर स्थित इंदिरा मार्केट के प्रथम तल पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक का है। जहां बीती रात शटर व चैनल में लगे ताले तोड़कर बैंक ने घुसे बदमाशो द्वारा लॉकर तोड़ने का प्रयास किया गया। बदमाशों द्वारा बैंक के अंदर तोड़फोड़ के साथ ही नीचे लगे एटीम को भी तोड़कर कैश लूटने का प्रयास किया गया। सोमवार को बैंक पहुंचे बैंक मैनेजर व अन्य कर्मचारियों को जब घटना की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। बैंक मैनेजर ने पुलिस को मामले की सूचना दी तो पुलिस के भी होश उड़ गए। आनन फानन में सर्विलांस, स्वाट, फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा व सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी बैंक के अधिकारियों के साथ सघन छानबीन में जुट गए।
बैंक का मुआयना और बैंक के अंदर और बाहर लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद एएसपी श्री सिन्हा ने बताया कि बैंक के अंदर मौजूद सभी उपकरण व कैश सुरक्षित है। बदमाशों द्वारा बैंक में एंट्री कर लॉकर तोड़ने की कोशिश की गई है। सुसंगत धाराओं में घटना का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घटना के खुलासे के लिये पांच टीमें लगाई गई है। जिसने भी इस दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया है उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
बाराबंकी: पंजाब नेशनल बैंक में लूट की कोशिश, बैंक का दरवाज़ा तोड़ लॉकर तक पहुंचे लुटेरे, मौके पर एएसपी और सीओ समेत भारी पुलिस बल मौजूद, बैंक के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही पुलिस,
नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत छाया चौराहे पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की घटना। pic.twitter.com/iRRK8ehV4v— Barabanki Express News (@BarabankiE) November 4, 2024
रिपोर्ट – सैफ मुख़्तार
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,598