देवा-बाराबंकी।
“जो रब है वही राम है” का संदेश देने वाले हाजी वारिस अली शाह के वालिद सैय्यद कुर्बान अली शाह की याद में लगने वाले दस दिवसीय देवा मेला का रविवार की शाम इको-फ्रेंडली आतिशबाजी के साथ समापन हुआ। देवा मेला कमेटी के अध्यक्ष/ जिलाधिकारी ने तमाशे की बत्ती में आग लगाकर इको-फ्रेंडली आतिशबाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता के दौरान समूचा आसमान सतरंगी रोशनी से नहा उठा। आतिशबाजों नें ऐसा समां बांधा कि लोग एकटक आसमान की ओर निहारते रहे।
6 आतिशबाजों के बीच हुई प्रतियोगिता
देवा मेला 2024 में 06 आतिशबाजो मंजर अब्बास, रजा अब्बास, मो0 नाज़िम, गुलाम वारिस, मो0 कादिर और मो0 आजम के बीच आतिशबाजी की जबरदस्त प्रतियोगिता हुई। जिसमे आतिशबाज मो0 आजम प्रथम, आतिशबाज गुलाम वारिस द्वितीय और आतिशबाज मो0 कादिर तीसरे स्थान पर रहे। जिन्हें कमेटी द्वारा क्रमशः 27, 21 व 16 हजार रुपए के पुरस्कार से तथा अन्य 3 आतिशबाजों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
स्मारिका 2024 का किया गया विमोचन
समापन कार्यक्रम से पूर्व देवा मेला एवं प्रदर्शनी समिति के अध्यक्ष/ जिलाधिकारी बाराबंकी ने दीप प्रज्ज्वलित करके स्मारिका विमोचन कार्यक्रम की शुरुआत की। देवा मेला समिति के सचिव / एडीएम अरुण कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह सहित मेला कमेटी के सदस्यगणों की उपस्थिति में देवा मेला 2024 की स्मारिका (पत्रिका) का विमोचन किया गया। इस अवसर पर जनकवि व साहित्यकार योगेंद्र शुक्ल “मधुप” को उनके साहित्यिक कृतित्व के लिये देवा मेला कमेटी के अध्यक्ष द्वारा अंगवस्त्र भेंट करके सम्मानित किया गया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी और कमर्चारियों को मिला प्रशस्ति पत्र
देवा मेला 2024 में विभिन्न स्तरों पर दी गयी जिम्मेदारियों के प्रति उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद देवा मेला कमेटी के सचिव/ एडीएम अरुण कुमार सिंह ने देवा मेला 2024 के विषय में संक्षिप्त वृत्तिक आख्या को प्रस्तुत करते हुए देवा मेला को सकुशल संपन्न कराने में योगदान निभाने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट किया।
यह भी पढ़े : Barabanki: दबंग शोहदे की हरकतों से परेशान पिता ने पुलिस से लगाई “बेटी बचाओ” की गुहार
मेगा लेजर-शो को देखने उमड़ी भीड़
देवा मेला में आतिशबाजी प्रतियोगिता से पूर्व मेगा लेजर-शो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें लेजर लाइटों द्वार सूफी संत के जीवन पर आधारित रही जिसे देखने के लिये कॉफी भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, एसडीएम आर जगत साईं, प्रशिक्षु आईएएस सुश्री काव्या सी, एसडीएम विजय कुमार त्रिवेदी, एसडीएम, अनुराग सिंह, एसडीएम पूजा गुप्ता, ट्रेनी पीपीएस गरिमा पंत, जिला सूचना अधिकारी श्रीमती आरती वर्मा, बीडीओ देवा डॉ नेहा शर्मा, जीजीआईसी देवा की प्रिंसिपल डॉ सुविद्या वत्स आदि सहित देवा मेला कमेटी के सम्मानित सदस्यगण, राय स्वरेश्वर बली उर्फ संजय बली, फव्वाद किदवाई, इकबाल मुव्वशिर किदवाई, संदीप सिन्हा, चौधरी अशीरुद्दीन अशरफ, डॉ फर्रुख किदवाई आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
2,927