बाराबंकी।
देवा मेला ऑडिटोरियम में बालाजी का बचपन स्कूल के बच्चों ने शानदार ग्रुप डांस प्रस्तुत किया जिसका शीर्षक दशावतार था। बालाजी के बचपन के बच्चों ने दशक दशावतारों को अपने नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। जिसमें विष्णु जी के 10 अवतार जिसमें सबसे पहले मत्स्य, कुरम, वाराह, नर्सिंग, वामन, परशुराम, राम, कृष्ण, बुद्ध, कल्कि के अवतारों को नाथद्वारा प्रस्तुत किया गया।
दशावतार का निर्देशन बालाजी के बचपन स्कूल की अध्यापिका अलीशा जैदी, सना हुसैन, शगुन रस्तोगी, झील, रिचा अग्निहोत्री, उप प्रधानाचार्य अल्पना कौर, प्रधानाचार्य सविता कौर आदि द्वारा किया गया। इसी क्रम में बालाजी अकैडमी के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा आर्मी मैन के ऊपर ग्रुप डांस प्रस्तुत किया जिसमें बच्चों ने एक सैनिक की पूरी जिंदगी को दिखाया कि एक सैनिक किस प्रकार अपने देश के लिए अपनी जान देता है। इस ग्रुप डांस के माध्यम से बच्चों ने एक सैनिक के त्याग को दर्शाया है। इस ग्रुप डांस का निर्देशन प्रधानाचार्य अना खान, समन सिद्दीकी, अंशिका, अहमर शहबाज, नारायनी श्रीवास्तव ने किया।
स्टेपिंग स्टोन अकादमी के कलाकारों ने अपने गीतों से बिखेरा जादू
नृत्य और संगीत विधा से जुडी बाराबंकी जिले की स्टेपिंग स्टोन अकादमी के कलाकारों ने देवा मेला ऑडिटोरियम के सांस्कृतिक मंच पर विगत वर्षों की तरह इस बार भी अपने नृत्य का जादू बिखेरा। देवा मेला के सभागार में बच्चों ने निर्देशिका आकांक्षा जायसवाल और कोरियोग्राफर आयुष, मुस्कान के निर्देशन में आंचल, शिवांगी, भावना, जितेंद्र सहित टीम के बच्चों ने गणेश वंदना मोरया मोरया गणपति बप्पा मोरया, मौला मौला मेरे मौला, तेरी बताओ मैं ऐसा उलझा जिया, झूमका गिरा रे बरेली के बाजार में, आज की रात, हो जय जय शिवशंकर आज मूड है भयंकर, रंग उड़ने दो, मैशअप बीट आदि गाने पर शानदार नृत्य की प्रस्तुतियां दी।
संस्कार ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने प्रस्तुत किये मनमोहक नृत्य
संस्कार ग्लोबल स्कूल अमरसण्डा, बाराबंकी की छात्राओं द्वारा देवा मेला के उद्घाटन के उपलक्ष्य में स्वागत नृत्य एवं कलवेलिया नृत्य प्रस्तुत किया गया। संस्कार ग्लोबल स्कूल के डायरेक्टर संजय सिंह एवं प्रधानाचार्या श्रीमती उमा सिंह के निर्देशानुसार नेहा सिंह एवं पूर्वी सिंह के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तैयार कराया गया। इस कार्यक्रम में अनुष्का, आयुषी, अल्का, अंशिका, ईशा, आस्था, माही, वैष्णवी, सगुन, सौम्या, जाह्नवी, अनुश्री, पायल, अविका, सृष्टि, स्वाती, कनक एवं तैय्यबा आदि छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में दीपक उपाध्याय, मो सूफ़ियान, कमल सैनी, शशि मौर्या, शिशु मौर्या एवं नीरा बलियर सिंह आदि मौजूद रहें।
रिपोर्ट – रेहान खान
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
143