बाराबंकी।
18 से 27 अक्टूबर तक चलने वाले देवा मेला 2024 में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के मद्देनजर बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने पुलिस एक्ट के प्रस्तर 31 में निहित प्राविधानों का प्रयोग करते हुये दिनांक 18.10.2024 से 27.10.2024 तक निम्नलिखित यातायात मार्ग परिवर्तन करने का आदेश जारी किया है। एसपी ने बताया कि यह परिवर्तन दिनांक 18.10.2024 को अपरान्ह 12.00 बजे से लागू होकर दिनांक 27.10.2024 तक प्रभावी रहेगा।
यह भी पढ़े : Barabanki: हैदरगढ़ इलाके में चाय की तलब ने ले ली 40 वर्षीय युवक की जान, परिवार पर टूटा ग़मो का पहाड़
- 1- मामा नहर पुलिया से वी०आई०पी० रोड होकर मजार शरीफ एवं पण्डाल में जाने के उपरान्त पशु चिकित्सालय से कुसुम्भा रोड नहर पुलिया क्रास करके लखनऊ जाने वाले वाहन मामा नहर पुलिया व माती रोड होते हुए वापस जायेगें। इसी प्रकार बाराबंकी जाने वाले वाहन उपरोक्त पुलिया कास कर मलूकपुर होते हुए वापस जायेगे।
- 2-बाराबंकी से फतेहपुर जाने वाले बडे वाहन जहांगीराबाद चौराहे से दाहिने मुड़कर सूतमिल के सामने से होकर जहांगीराबाद तथा जहांगीराबाद से टेरा सद्दीपुर एसिहाली चौराहा होते हुए फतेहपुर जाएंगे और इसी रास्ते से वापस भी आएंगे।
- 3- कुर्सी से बाराबंकी जाने वाले हल्के वाहन खेवली से ग्वारी होते हुए बाराबकी आयेगे।
- 4- कुर्सी से बाराबंकी जाने वाले भारी किसान पथ होते हुए बाराबंकी आयेगे।
- 5- फतेहपुर से लखनऊ जाने वाले वाहन फतेहपुर कस्बे में रेलवे क्रासिंग से पहले कुर्सी मार्ग पर पहुंचकर कुर्सी होते हुये लखनऊ जायेगें या फतेहपुर से रामनगर बाराबंकी होते हुए लखनऊ जायेगे।
- 6-लखनऊ से फतेहपुर जाने वाले वाहन कुर्सी होते हुये फतेहपुर जायेगें या लखनऊ से बाराबंकी-रामनगर होते हुए फतेहपुर जायेगे।
- 7- मेला क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहनो का पूर्णतया प्रवेश वर्जित है सभी प्रकार के वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल तक निर्धारित मार्ग से ही जायेगें।
- 8- विशेष एवं आकस्मिक सेवाओं वाले वाहन जैसे दुग्ध वाहन एम्बुलेन्स आदि कुर्सी रोड तिराहा होते हुये लखनऊ की तरफ और कुर्सी रोड़ नहर पुलिया से वायें मुड़कर नहर की पटरी पर होते हुये मामापुर नहर पुलिया से बाराबंकी की ओर जायेगे। उपरोक्त प्रकार के वाहन इसी प्रकार नहर की बायी पटरी मार्ग से वापस फतेहपुर की तरफ जायेगे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
453