Barabanki

Barabanki: महिला समेत 4 तथाकथित पत्रकार गिरफ्तार, फर्जी खबर चलाने की धमकी देकर करते थे अवैध वसूली

SHARE:

Barabanki:

बाराबंकी जिले की सफदरगंज थाना पुलिस ने फर्जी खबर चलाने की धमकी देकर वसूली करने वाले चार तथाकथित पत्रकारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। आरोपियों पर गौशाला की खबर दबाने के बदले एक लाख रुपए मांगने का आरोप है। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

न्यूज पोर्टल और सोशल मीडिया पर भ्रामक व फर्जी खबरें प्रसारित करने की धमकी देकर ग्राम प्रधानों, कोटेदारों और अधिकारियों से अवैध वसूली करने वाले चार तथाकथित पत्रकारों को सफदरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने चारों को औलिया लालपुर गौशाला के निकट से गिरफ्तार किया है, जहां वो ग्राम प्रधान से अवैध वसूली करने पहुंचे थे।

 

गौशाला की खामियां दिखाकर मांग रहे थे एक लाख रुपए

जानकारी के अनुसार, आरोपी खुद को टीवी चैनल का पत्रकार बताकर गौ आश्रय स्थलों और दुकानों की वीडियोग्राफी करते थे और बाद में कमियां दिखाकर खबर चलाने की धमकी देते थे। औलिया लालपुर और प्यारेपुर सरैया स्थित गौशालाओं में भी उन्होंने इसी तरीके से ग्राम प्रधानों पर दबाव बनाया।

यह भी पढ़ें  Barabanki News: श्री राम चरित्र प्रकाशक समिति की नवगठित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक संपन्न, कार्ययोजना पर हुई चर्चा

आरोप है कि खबर प्रसारित न करने के बदले एक लाख रुपए की मांग की जा रही थी।

ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस ने दबोचा

मंगलवार को आरोपी दोबारा औलिया लालपुर गौ आश्रय स्थल पहुंचकर एक लाख रुपए की मांग करने लगे। ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अमर चौरसिया, उपनिरीक्षक मुकेश कुमार, हेड कांस्टेबल प्रदीप मिश्रा, हरिकांत यादव व महिला आरक्षी शशिकला ने चारों को हिरासत में ले लिया।

 

पत्रकार होने का कोई प्रमाण नहीं दिखा सके

पूछताछ के दौरान चारों आरोपी अपने पत्रकार होने से संबंधित कोई भी वैध पहचान या प्रमाण नहीं प्रस्तुत कर सके। पुलिस ने उनके कब्जे से 5 मोबाइल फोन और एक कार बरामद की, जिसका उपयोग वे रौब दिखाने और डराने के लिए करते थे।

 

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार तथाकहित पत्रकारों की पहचान इस प्रकार हुई है—

  • रूबी अवस्थी पुत्री बद्री प्रसाद, निवासी पूरे खेमकरन, थाना कोतवाली देहात, जनपद गोंडा
  • विशाल गुप्ता पुत्र नत्थू गुप्ता, निवासी मझारा, थाना वजीरगंज, जनपद गोंडा
  • मनीष कुमार उर्फ सम्राट पुत्र श्रीकृष्ण कुमार मौर्य, निवासी बेनीपुर पहुटा, थाना इटियाथोक, जनपद गोंडा
  • आशीष मिश्रा पुत्र भगवान प्रसाद, निवासी बालचंदपुरवा चंद्रापुर, थाना वजीरगंज, जनपद गोंडा
यह भी पढ़ें  UP News: बस्ती में जन्मा एलियन जैसा दिखने वाला विचित्र बच्चा, देखकर दहशत में आए डॉक्टर - विज्ञान के लिए चुनौती बना नवजात

 

गैंग बनाकर कई जिलों में कर रहे थे वसूली

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी बाराबंकी, गोंडा सहित अन्य जनपदों में कथित पत्रकारों का गैंग बनाकर वसूली की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
बताया गया कि विशाल गुप्ता और मनीष कुमार गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त है, जबकि विशाल गुप्ता जनपद गोंडा का हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी है।

 

पहले भी दर्ज हो चुकी है शिकायतें

सूत्रो के अनुसार, विशाल गुप्ता और रूबी अवस्थी के खिलाफ पहले भी गोंडा जिले के विभिन्न थानों में कई शिकायतें और प्रार्थना पत्र दिए जा चुके हैं। दोनों लंबे समय से पत्रकारिता की आड़ में प्रधानों, कोटेदारों और अधिकारियों से अवैध वसूली करते आ रहे थे। कई बार जनता के गुस्से का शिकार भी हुए, लेकिन हर बार सिस्टम की कमजोरियों का फायदा उठाकर बच निकलते थे।

यह भी पढ़ें  Barabanki: लोकतंत्र सेनानियों की मासिक बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष का ज़ोरदार स्वागत, मांगों को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन

 

लोगों ने की सख़्त कार्रवाई की मांग

स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे फर्जी और ब्लैकमेलिंग करने वाले कथित पत्रकारों पर सख़्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति पत्रकारिता की आड़ में आम जनता को डराने-धमकाने की हिम्मत न कर सके।

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

संबंधित खबरें
Kamran Alvi
Author: Kamran Alvi

251
🗳️ जनता की राय | यूपी 2027

2027 में आप किसे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं?

सबसे ज्यादा पढ़ी गई