Barabanki

Barabanki: राज्य कर विभाग द्वारा “व्यापारी संवाद कार्यक्रम” का आयोजन, GST 2.0 और पंजीयन लाभों पर हुआ संवाद

SHARE:

Barabanki:

बाराबंकी में राज्य कर विभाग द्वारा व्यापारी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें GST 2.0, पंजीयन लाभ, रिटर्न प्रक्रिया और समाधान योजना पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा के तहत 10 लाख रुपये का चेक भी प्रदान किया गया।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

आयुक्त, राज्य कर, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में शुक्रवार 17 जनवरी 2026 को जनपद बाराबंकी में व्यापारिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने, पंजीयन आधार को मजबूत करने, राजस्व वृद्धि तथा GST 2.0 के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से “व्यापारी संवाद कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राज्य कर विभाग, बाराबंकी के सभागार में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय पाठक, अपर आयुक्त ग्रेड-2 (अपील), राज्य कर, अयोध्या ने की। मुख्य अतिथि के रूप में निरंकार सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), बाराबंकी तथा सौरभ मौर्य, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक (LDM) उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  Barabanki: शहर के प्रतिष्ठित टेंट और किराना व्यवसायी ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को मारी गोली, हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

Barabanki: राज्य कर विभाग द्वारा "व्यापारी संवाद कार्यक्रम" का आयोजन, GST 2.0 और पंजीयन लाभों पर हुआ संवाद

व्यापारियों और करदाताओं से सीधा संवाद

कार्यक्रम में श्रीमती प्रेरणा सिंह, कार्यालयाध्यक्ष/ उपायुक्त, राज्य कर बाराबंकी के साथ-साथ विकास कुमार सेठ (उपायुक्त), श्रीमती अंजू उपाध्याय (उपायुक्त) और श्रीमती सोनिका (उपायुक्त) सहित राज्य कर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। इसके अलावा जनपद के व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी, उद्यमी तथा टैक्स बार एसोसिएशन बाराबंकी के अधिवक्ताओं ने भी सक्रिय सहभागिता की।

इस अवसर पर राज्य कर विभाग द्वारा व्यापारियों को GST 2.0 में किए गए सुधार, GST पंजीयन के लाभ, रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया, समाधान योजना, TDS/TCS से संबंधित रिटर्न व्यवस्था तथा मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। साथ ही करदाताओं और उद्यमियों की समस्याओं व सुझावों पर संवाद स्थापित कर समाधान पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें  Barabanki: सरकारी ज़मीन से अवैध मिट्टी खनन, आरोपी स्कूल प्रबंधक पर खनन अधिकारी मेहरबान, 7 माह बाद भी कार्रवाई शून्य
GST 2.0 और समाधान योजना पर विशेषज्ञ जानकारी

उपायुक्त श्रीमती अंजू उपाध्याय ने GST 2.0 में किए गए सुधारों और उससे होने वाले लाभों पर अपने विचार रखे। वही सहायक आयुक्त श्रीमती ज्योत्सना सिंह ने GST पंजीयन से मिलने वाले फायदों की जानकारी दी। सहायक आयुक्त शिव शंकर शुक्ला ने ईट-भट्ठा व्यापारियों को वर्तमान में लागू 6 प्रतिशत / 12 प्रतिशत समाधान योजना के बारे में विस्तार से अवगत कराया।

Barabanki: राज्य कर विभाग द्वारा "व्यापारी संवाद कार्यक्रम" का आयोजन, GST 2.0 और पंजीयन लाभों पर हुआ संवाद
व्यापारी दुर्घटना बीमा के तहत 10 लाख का चेक वितरित

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण सहायता भी प्रदान की गई। फर्म सर्वश्री श्री बालाजी कृषक सेवा केंद्र के प्रोपराइटर के भाई जितेन्द्र सिंह को अपर जिलाधिकारी निरंकार सिंह द्वारा 10 लाख की बीमा धनराशि का चेक प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें  Barabanki: सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण के ख़िलाफ़ प्रशासन का बुलडोजर एक्शन, मुक्त कराई गई 32 बीघा ज़मीन

कार्यक्रम का उद्देश्य व्यापारियों और करदाताओं में विश्वास बढ़ाना, कर अनुपालन को सरल बनाना और जिले में स्वस्थ व्यापारिक वातावरण को बढ़ावा देना रहा।

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

संबंधित खबरें
Kamran Alvi
Author: Kamran Alvi

251
🗳️ जनता की राय | यूपी 2027

2027 में आप किसे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं?

सबसे ज्यादा पढ़ी गई