बाराबंकी।
18 अक्टूबर से शुरू होने वाले 10 दिवसीय देवा मेला-2024 को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में मेला सचिव अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। मेला सचिव ने बताया कि प्रसिद्ध सूफ़ी सन्त हाजी वारिस अली शाह के आस्ताने देवा शरीफ में इस बार भी देवा मेला 2024 शानदार तरीके से और भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है। यह मेला 18 अक्टूबर से शुरू होकर 27 अक्टूबर तक चलेगा। मेले में परम्परागत रूप से खेल प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहे है इस बार भी भव्य और दिव्य तरीके से कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
मेला सचिव ने जानकारी दी कि इस बार मेले की खास बात यह है कि मुशायरे का 100 वां साल है, हॉकी प्रतियोगिता का 97वां साल है, दंगल प्रतियोगिता का 99वां साल है। इसलिये इन कार्यक्रमों के महत्व को ध्यान रखते हुए भव्य और दिव्य आयोजन किया जा रहा है। मेला सचिव ने देवा मेला कार्यक्रम की रूप रेखा बताते हुए प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रमों के विषय में जानकारी शेयर करते हुए बताया कि परंपरा के अनुसार देवा मेला का शुभारंभ 18 अक्टूबर को जिलाधिकारी की धर्मपत्नी द्वारा किया जाएगा। सांस्कृतिक पंडाल में इसी दिन बिरहा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए मेला सचिव ने बताया कि 19 अक्टूबर को सुगम संगीत, 20 अक्टूबर को सूफियाना कव्वाली एवं सीरतुन्नबी, 21 अक्टूबर को मानस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भजन गायक व गायिका स्वाती रिज़वी और किशोर चतुर्वेदी अपनी प्रस्तुति देंगे, 22 अक्टूबर को म्यूज़िकल कॉन्फ्रेंस, 23 अक्टूबर को मेगा नाईट में सुप्रसिद्ध ग़ज़ल गायक व बॉलीवुड सिंगर रूप कुमार राठौड़ व सोनाली राठौर, 24 अक्टूबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, 25 अक्टूबर को सूफी नाईट में सुप्रसिद्ध गायक और बॉलीवुड सिंगर अल्ताफ़ राजा, 26 अक्टूबर को आल इंडिया मुशायरा, 27 अक्टूबर को मेगा लेजर शो और इको फ्रेंडली अतिशबाजी के साथ पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी द्वारा देवा मेला 2024 का समापन किया जाएगा। मेला सचिव ने बताया कि मेले में जायरीनो की सुविधाओं के लिये पेयजल, स्वास्थ्य सुविधाएं और अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया होंगी। इस बार देवा मेला में भैंस बाजार भी लग रहा है जो गत वर्ष नहीं लग पाया था।
अभेद रहेगी देवा मेले की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी और ड्रोन से पुलिस करेगी निगरानी
एडिशनल एसपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया कि देवा मेला 2024 की सुरक्षा व्यवस्था के मानक को इस बार उच्चीकृत और परिष्कृति किया है। इस बार यहाँ त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। देवा मेला परिसर को सेक्टर और जोन में बांटा गया है। राजपत्रित अधिकारी जोन के प्रभारी होंगे और सेक्टर में सीनियर्स इंस्पेक्टर व अन्य अधिकारी होंगे। देवा मेला के सम्पूर्ण परिसर को ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से कवर किया जाएगा। इसका एक कंट्रोल रूम हेडक्वार्टर पर रहेगा और एक कंट्रोल रूम मेला परिसर में रहेगा। मेला में जो जायरीन आएंगे उन्हें किसी प्रकार की समस्या होने पर स्पेशल पुलिस भी उनकी हेल्प करेगी। यूपी पीआरबी के पर्याप्त वाहन रहेंगे। पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस भी तैनात रहेगी। ट्रैफिक समस्या दूर करने के लिये विशेष प्रयास किये गए है। वाहनों के पार्किंग स्थल निर्धारित कर लिये गए है। वैकल्पिक मार्ग की भी व्यवस्था की गई है। फायर सर्विस के लिये भी अलग से स्कीम बनाई है। मेडिकल सम्बन्धी मामले के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वार मेला में कैम्प लगाया जाएगा साथ ही एम्बुलेंस और मेडिकल की टीम भी तैनात रहेगी। इसके अलावा सीएचसी और पीएचसी देवा को भी कॉफी अपडेट किया गया है।
देवा मेला 2024 के कार्यक्रमो की सूची
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,740