Barabanki

Barabanki: बाइक स्लिप होने से दर्दनाक हादसा, 25 वर्षीय युवती की ट्रक से कुचल कर मौत; परिवार में मचा कोहराम

SHARE:

Barabanki:

बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा। जैदपुर से दवा लेकर लौट रही 25 वर्षीय युवती की बाइक फिसलने के बाद ट्रक की चपेट में आने से मौत, पुलिस जांच में जुटी। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक हृदयविदारक सड़क हादसा हो गया। अपने भाई के साथ जैदपुर से दवा लेकर बाइक से घर लौट रही एक 25 वर्षीय युवती की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मसौली थाना क्षेत्र के ब्लॉक कॉलोनी के पास रहने वाली सफ़ीना (25 वर्ष) पुत्री जलील, शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे अपने भाई मोहम्मद आरिफ के साथ जैदपुर से दवा लेकर बाइक संख्या UP 41 BD 9695 से घर लौट रही थी। जब वे सफदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बदोसराय-सफदरगंज मार्ग पर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के सामने झंझारिया पुल के पास पहुंची, तभी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।

यह भी पढ़ें  Barabanki News: मेयो इंस्टीट्यूट में घटिया भोजन को लेकर बवाल, चीफ वार्डन ने इंटर्न डॉक्टर को लोहे की रॉड से पीटा; छात्रों के हंगामे के बाद हटाए गए

 

ट्रक के नीचे आने से दर्दनाक मौत 

बाइक के फिसलने से सफ़ीना सड़क पर जा गिरी, उसी दौरान पीछे से आ रहा ट्रक संख्या UP 67 AT 2794 उसे कुचलता हुआ निकल गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना को देखकर मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: बेख़ौफ़ चोरों का तांडव, ज्वेलर्स व कम्पॉजिट शराब की दुकान को बनाया निशाना, लाखों के जेवरात व महंगी शराब चोरी; CCTV का DVR भी ले उड़े चोर

Barabanki: बाइक स्लिप होने से दर्दनाक हादसा, 25 वर्षीय युवती की ट्रक से कुचल कर मौत; परिवार में मचा कोहराम

सूचना मिलते ही सफदरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायल युवती को सीएचसी बड़ागांव ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

ट्रक कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस 

मृत्यु की जानकारी मिलते ही मसौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। वही दुर्घटना में शामिल ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

इस दर्दनाक हादसे से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वही गांव और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

यह भी पढ़ें  Barabanki: सरकारी ज़मीन से अवैध मिट्टी खनन, आरोपी स्कूल प्रबंधक पर खनन अधिकारी मेहरबान, 7 माह बाद भी कार्रवाई शून्य

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

संबंधित खबरें
Kamran Alvi
Author: Kamran Alvi

251
🗳️ जनता की राय | यूपी 2027

2027 में आप किसे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं?

सबसे ज्यादा पढ़ी गई