Barabanki:
बाराबंकी के घुंघटेर थाना पुलिस ने अपहरण व पॉक्सो एक्ट के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर अपहृत नाबालिग किशोरी को सकुशल बरामद किया। आरोपी को जेल भेजा गया, जबकि किशोरी को परिजनों के सुपुर्द किया गया है। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी जिले के घुंघटेर थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अपहरण और पॉक्सो एक्ट के गंभीर मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वही अपहृत नाबालिग किशोरी को भी सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
पुलिस ने अनुसार, आरोपी संजय कुमार (21 वर्ष) पुत्र शत्रुघ्न लाल, निवासी ग्राम लुल्लापुर मजरे डिंगरी, को मंगलवार 6 जनवरी 2026 की सुबह करीब 7:10 बजे कुम्हरावा रोड, बाबागंज से गिरफ्तार किया गया। इसी दौरान पुलिस ने अपहृत किशोरी को भी आरोपी के कब्जे से बरामद कर लिया।
जबरन शादी के उद्देश्य से किया था अपहरण
घटना के संबंध में पीड़ित किशोरी के पिता ने घुंघटेर थाने में तहरीर देकर बताया था कि 4 जनवरी 2026 की रात करीब 11 बजे आरोपी संजय कुमार उनकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर और जबरन शादी करने के उद्देश्य अपहरण कर ले गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
पीड़ित पिता की तहरीर पर थाना घुंघटेर में मु0अ0स0 04/2026, धारा 137(2)/87 बीएनएस तथा धारा 11/12 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में जिलेभर में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना घुंघटेर के उपनिरीक्षक अख़्तर सईद उस्मानी और हेड कांस्टेबल धनंजय प्रताप गौतम की टीम ने मंगलवार सुबह कार्रवाई करते हुए आरोपी को कुम्हरावा रोड, बाबागंज से धर दबोचा।
आरोपी जेल भेजा गया, किशोरी परिजनों को सौंपी गई
गिरफ्तारी के बाद आरोपी संजय कुमार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। वही बरामद किशोरी को विधिक प्रक्रिया पूरी कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराने की भी तैयारी कर रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नाबालिग से जुड़े अपराधों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी















