Barabanki

Barabanki: कैंसर पीड़ित मां का इलाज कराकर वापस लौट रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम

SHARE:

Barabanki:

बाराबंकी के लोनी कटरा थाना क्षेत्र में लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी मां घायल हो गई। युवक कैंसर पीड़ित मां के साथ लखनऊ से दवा लेकर घर लौट रहा था। पुलिस हादसा करने वाले अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

बाराबंकी जिले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर दहिला गांव के पास हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।

 

यह भी पढ़ें  Barabanki News: मेयो इंस्टीट्यूट में घटिया भोजन को लेकर बवाल, चीफ वार्डन ने इंटर्न डॉक्टर को लोहे की रॉड से पीटा; छात्रों के हंगामे के बाद हटाए गए
इलाज के दौरान युवक की मौत

जानकारी के अनुसार, मुर्तिहा गांव निवासी सतगुरु पुत्र ननकऊ अपनी कैंसर पीड़ित मां के साथ लखनऊ से दवा लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे दहिला गांव के पास पहुंचे , तभी तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सतगुरु गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बाइक पर पीछे बैठी उनकी मां को भी चोटें आई।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सतगुरू को मृत घोषित कर दिया। जबकि उनकी मां का इलाज अस्पताल में जारी है।

Barabanki: कैंसर पीड़ित मां का इलाज कराकर वापस लौट रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम

अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी पुलिस

लोनी कटरा थाना प्रभारी अभय कुमार मौर्य ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पत्रकार की दादी का हृदयाघात से निधन, सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

 

परिवार में मचा कोहराम

युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों के अनुसार सतगुरू अपनी बीमार मां के इलाज के लिए नियमित रूप से लखनऊ आते-जाते थे। हादसे में हुई उनकी असमय मृत्यु ने पूरे गांव को शोक में डूबो दिया है।

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें  Barabanki: लापरवाही! समय पर वितरित न होने के चलते एक्सपायर हो गई लाखों रुपए कीमत की दवाएं, अधिकारी बोले.. "जांच के बाद होगी कार्रवाई"
संबंधित खबरें
Kamran Alvi
Author: Kamran Alvi

251
🗳️ जनता की राय | यूपी 2027

2027 में आप किसे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं?

सबसे ज्यादा पढ़ी गई