Barabanki

Barabanki: भाजपा नेता राकेश कर्रा ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी से की मुलाकात, संगठन की मजबूती समेत विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

SHARE:

Barabanki:

बाराबंकी जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश वर्मा कर्रा ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री पंकज चौधरी से लखनऊ में शिष्टाचार भेंट की। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश वर्मा कर्रा ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री पंकज चौधरी से लखनऊ में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर राकेश कर्रा ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई दी। इस औपचारिक मुलाकात के दौरान बाराबंकी जनपद में संगठन को मजबूत बनाने, बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ाने और आगामी चुनावों की रणनीति पर केंद्रित महत्वपूर्ण चर्चा भी हुई।

यह भी पढ़ें  Barabanki News: दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार टक्कर, एक की मौत, कई घायल

भाजपा नेता राकेश वर्मा कर्रा ने इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी को भगवान श्रीराम की एक सुंदर प्रतिमा भेंट की, जो अयोध्या की आस्था और भारत की सनातन संस्कृति का प्रतीक मानी जाती है। राकेश वर्मा कर्रा ने प्रदेश अध्यक्ष को बाराबंकी जिले में विधानसभा क्षेत्र की संगठनात्मक स्थिति, कार्यकर्ताओं की समस्याओं और स्थानीय मुद्दों से अवगत कराया। प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से निरंतर संवाद बनाए रखने, जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और संगठनात्मक अनुशासन को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।

 

राकेश कर्रा ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री पंकज चौधरी जमीन से जुड़े हुए लोकप्रिय नेता है। उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में और मजबूती के साथ जनसेवा एवं विकास के कार्यों को आगे बढ़ाएगी। श्री वर्मा ने पंकज चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। वहीं प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने भी राकेश कर्रा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग से भाजपा उत्तर प्रदेश में संगठनात्मक मजबूती के साथ जनता के विश्वास पर खरी उतरेगी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: ताइक्वांडो खेल के विकास को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित, नई कार्यकारणी का भी गठन

राकेश वर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि बाराबंकी में भाजपा कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ पार्टी हित में कार्य किया है और आगे भी करते रहेंगे।

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

संबंधित खबरें
Barabanki: फर्जी ऑनलाइन गेमिंग सेंटर का खुलासा, 08 अंतर्राज्यीय साइबर ठग गिरफ्तार; भारी तादाद में मोबाइल-लैपटॉप समेत फर्जी दस्तावेज बरामद

Read more

यह भी पढ़ें  Barabanki: डीएम के निर्देश पर अवैध प्लाटिंग पर गरजा जिला प्रशासन का बुलडोजर, जमींदोज किया गया अवैध निर्माण, भू-माफियाओ में हड़कंप 
Kamran Alvi
Author: Kamran Alvi

251
🗳️ जनता की राय | यूपी 2027

2027 में आप किसे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं?

सबसे ज्यादा पढ़ी गई