Barabanki:
बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र निवासी एक नवविवाहिता ने मसौली पुलिस को तहरीर देकर पति समेत 6 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि लालची ससुराल पक्ष दहेज में कार और सोने की चेन की मांग कर रहा था। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले के मसौली थाना क्षेत्र में दहेज लोभियों की शर्मनाक करतूत सामने आई है। दहेज मे कार व सोने की जंजीर को लेकर ससुराली जनो ने नवविवाहिता का जीना मुहाल कर दिया। रोज़-रोज़ की प्रताड़ना से परेशान विवाहिता ने पति सहित 6 लोगो के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है।
कार व सोने की चेन की कर रहे थे मांग
मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम बनियातारा निवासी हरिश्चंद्र वर्मा की पुत्री रुमा की एक वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के ही ग्राम गह्ररैला निवासी जग्गनाथ वर्मा के पुत्र विकास वर्मा के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार शादी हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही विवाहिता के पति विकास वर्मा, ससुर जग्गन्नाथ, सास दुलारी, जेठ आकाश वर्मा व जेठानी शिल्पा दहेज मे कार व सोने की जंजीर को लेकर प्रताड़ित करने लगे।
पति समेत 6 पर केस दर्ज
पीड़िता के अनुसार उसने कई बार अपने पिता से ससुराल में हों रहे उत्पीड़न की शिकायत की, लेकिन लोक लज्जा व समाज के भय के चलते पिता ने हर बार समझा-बुझा कर वापस ससुराल भेज दिया। इसके चलते ससुराली जनो के हौसले और बुलंद हो गए, और वो आये दिन परेशान करने लगे। जिससे तंग आकर पीड़िता ने मसौली थाने में तहरीर देकर पति व सुसराली जनो के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
UP News: बस्ती में जन्मा एलियन जैसा दिखने वाला विचित्र बच्चा, देखकर दहशत में आए डॉक्टर – विज्ञान के लिए चुनौती बना नवजात
-
Barabanki: हजारों के बकाए पर बिजली कनेक्शन काटने पहुंची टीम पर हमला, मोबाइल छीनने का भी हुआ प्रयास
-
Barabanki: डीएम के निर्देश पर अवैध प्लाटिंग पर गरजा जिला प्रशासन का बुलडोजर, जमींदोज किया गया अवैध निर्माण, भू-माफियाओ में हड़कंप
-
Barabanki: आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के प्रशिक्षण के दौरान परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता पर उठे सवाल, सीडीपीओ ने झाड़ा पल्ला
















