Barabanki

Barabanki: हजारों के बकाए पर बिजली कनेक्शन काटने पहुंची टीम पर हमला, मोबाइल छीनने का भी हुआ प्रयास

SHARE:

Barabanki:

बाराबंकी के विद्युत उपकेंद्र त्रिलोकपुर अंतर्गत गगियापुर गांव में हज़ारों के विद्युत बिल बकाए पर कनेक्शन काटने पहुंची टीम पर उपभोक्ता ने हमला कर दिया। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से

Barabanki बिजली बिल बकाए पर कनेक्शन काटने पहुंची टीम पर उपभोक्ता ने किया हमला

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

जिले के 33/11 विद्युत उपकेंद्र त्रिलोकपुर अंतर्गत आने वाले गगियापुर गांव में दबंग उपभोक्ता ने विद्युत टीम पर हमला कर दिया। बिजली विभाग की टीम हजारों का बिजली बिल बकाया होने के चलते कनेक्शन काटने गई थी। इस मामले में फीडर मैनेजर ने फतेहपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।

 

गगियापुर गांव में OTS स्कीम के तहत लगा था कैंप

जानकारी के अनुसार, 33/11 विद्युत उपकेंद्र त्रिलोकपुर के फीडर मैनेजर सूरज कुमार गौतम अपने साथी कर्मचारियों के साथ गगियापुर गांव में कैंप लगाकर राजस्व वसूली के लिए ओटीएस योजना का प्रचार प्रसार कर रहे थे। इस दौरान विद्युत बिल बकाया होने पर बड़े बकाएदारों के कनेक्शन विच्छेदन का कार्य भी किया जा रहा था

यह भी पढ़ें  Barabanki News: लखनऊ–सुल्तानपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, चलती बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुई महिला; लखनऊ रेफर

 

कनेक्शन काटने की कार्रवाई के दौरान हमला

शिकायती पत्र के अनुसार इबरार पुत्र मेंहदी हसन नाम के उपभोक्ता का 57 हजार रुपये का बिजली बिल बकाया था। जिसे ओटीएस योजना के तहत बिल जमा करने का कहा गया। बिल जमा करने से मना करने पर जब कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही थी, इसी दौरान इबरार ने विद्युत टीम पर हमला किया और जिस मोबाइल से वीडियोग्राफी की जा रही थी, उसे भी छीनने की कोशिश की गई। विद्युत टीम में एरिया मैनेजर सूरज कुमार गौतम के साथ अन्य कर्मचारी भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें  Barabanki: आम की बाग में लटकता मिला सोमवार शाम घर से निकले युवक का शव, इलाके में मचा कोहराम

 

घटना की जांच में जुटी पुलिस 

फीडर मैनेजर के अनुसार इस घटना से सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुई और राजस्व वसूली की भी हानि हुई। उन्होंने फतेहपुर कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। फतेहपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीत सोनकर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें..

 

यह भी पढ़ें  दिल्ली शुल्क विनियमन 2026-27 प्रवेश पर प्रभावी होने के लिए तैयार है
संबंधित खबरें
Kamran Alvi
Author: Kamran Alvi

251
🗳️ जनता की राय | यूपी 2027

2027 में आप किसे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं?

सबसे ज्यादा पढ़ी गई