Search
Close this search box.

Barabanki:  अन्तर्राष्ट्रीय तस्कर की 12 करोड़ रुपए की संपत्ति को पुलिस प्रशासन ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत किया कुर्क, मचा हड़कंप

 

बाराबंकी।
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना मुनव्वर द्वारा अपने परिजनो व मित्रों के नाम अर्जित की गयी लगभग 12 करोड़ 16 हजार रुपये कीमत की संपत्ति को बाराबंकी पुलिस, प्रशासन की टीम द्वारा धारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत मुनादी कराते हुए कुर्क कर लिया है। पुलिस प्रशासन द्वारा तस्करो के ख़िलाफ़ की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई से जनपद के तस्करो में हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़े : Barabanki: आंधी-पानी के चलते हुआ दर्दनाक हादसा, कच्ची दीवार गिरने से 02 साल के मासूम की मौत, वृद्ध घायल

पुलिस के मुताबिक थाना जैदपुर पर पंजीकृत यूपी गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे का अभियुक्त मुनव्वर पुत्र यासीन निवासी राजा कटरा थाना जैदपुर अपने गिरोह के सदस्यो के साथ मिलकर विगत 20-22 वर्षों से आर्थिक व भौतिक एवं दुनियावी लाभ हेतु अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त हैं। इस संगठित गिरोह पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु तस्कर मुनव्वर द्वारा अपनी पत्नी मजहरी बानो व अपने मित्र मो0 सईद अहमद की पत्नी नसीम बानो निवासिनी मोहल्ला आजाद नगर थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी के नाम पर अर्जित की गई लगभग 12 करोड़ 16 हजार रुपये कीमत की संपत्ति को चिन्हित कर पुलिस द्वारा जिला मजिस्ट्रेट बाराबंकी को आख्या प्रेषित की गई थी।

यह भी पढ़े : Barabanki: आंधी-पानी के चलते हुआ दर्दनाक हादसा, कच्ची दीवार गिरने से 02 साल के मासूम की मौत, वृद्ध घायल

ज़िला मजिस्ट्रेट द्वारा अन्तर्गत धारा 14 (1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत पारित कुर्की के आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 12.09.2024 को थाना जैदपुर बाराबंकी पुलिस एवं प्रशासन की टीम द्वारा गिरोह सरगना मुनव्वर उपरोक्त की जनपद बाराबंकी में स्थित लगभग 12 करोड़ 16 हजार रुपये कीमत की संपत्ति को मुनादी करवा कर राज्य के पक्ष में कुर्क किया गया है। गौरतलब है कि तस्कर मुनव्वर की लगभग 21 करोड़ 90 लाख रुपये कीमत की संपत्ति को पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्व में भी कुर्क किया जा चुका है।
कुर्क संपत्ति का विवरण
  • ग्राम देवकली परगना सूर्यपुर व तहसील रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी में स्थित एक अदद भूखण्ड गाटा सं0 36 मि0 रकबा 0.152 हेक्टेयर को विलेख पत्र सं0 4763 कीमत लगभग- 45,16,000/- रुपये (गिरोह सरगना की पत्नी मजहरी बानो के नाम पर)
  • ग्राम सुल्तानपुर परगना व तहसील नवाबगंज जनपद बाराबंकी मे एक अदद भूखण्ड गाटा सं0 652 रकबा 0.253 हेक्टेयर को विलेख पत्र सं0 8916 कीमत लगभग- 5, 45,00,000/- रुपये (गिरोह सरगना की पत्नी मजहरी बानो के नाम पर)
  • ग्राम सुल्तानपुर परगना व तहसील नवाबगंज जनपद बाराबंकी मे एक अदद भूखण्ड गाटा सं0 652 रकबा 0.253 हेक्टेयर को विलेख पत्र सं0 8915 कीमत लगभग- 5, 45,00,000/- रुपये (गिरोह सरगना के मित्र सईद अहमद की पत्नी नसीम बानो के नाम पर)
  • मोहल्ला आजाद नगर मे गाटा सं0 2693 व 2944/2430 रकबा 1166 वर्गमीटर विलेख पत्र सं0 10704 कीमत लगभग- 65,00,000/- रुपये (गिरोह सरगना के मित्र सईद अहमद की पत्नी नसीम बानो के नाम पर)
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े : Barabanki: भूमाफियाओं द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग पर डीएम ने बुलडोजर चलाने के दिए निर्देश

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

13298
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!