बाराबंकी।
लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर थाना बड्डूपुर के इनैतापुर गांव के पास दो कारो और ई-रिक्शा की ज़ोरदार भिड़ंत में 05 लोगो की मौत हो गयी, जबकि एक साल की मासूम बच्ची समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलो में दो लोगो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही बाराबंकी के डीएम सत्येंद्र कुमार और एसपी दिनेश कुमार सिंह ने प्रशासनिक अमले के साथ पहले घटनास्थल फिर अस्पताल पहुंच कर घायलों का हालचाल लिया व घायलो के बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर थाना बड्डूपुर के इनैतापुर गांव के पास ओवरटेक के प्रयास में दो कारो और एक ई-रिक्शा की आपस में ज़ोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक कार सड़क किनारे तालाब में जा गिरी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। वही ई-रिक्शा पर सवार एक ही परिवार के 04 लोगो समेत ई-रिक्शा चालक की भी मौत हो गयी। जबकि एक साल की मासूम बच्ची समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें ज़िला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।
Barabanki: कुर्सी-महमूदाबाद रोड पर दो कारो और ई-रिक्शा में भीषण टक्कर, दर्दनाक हादसे में 05 लोगो की मौत, 3 घायल, कुर्सी थाना क्षेत्र के उमरा गांव के रहने वाले हैं सभी मृतक@BarabankiD pic.twitter.com/cWBRLu4MwJ
— Barabanki Express News (@BarabankiE) September 5, 2024
रिश्तेदार की मिट्टी में सीतापुर जनपद के महमूदाबाद जा रहा था परिवार
जानकारी के मुताबिक उमरा गांव निवासी अज़ीज़ अहमद पत्नी सायरा बानो, बेटी साबरीन पत्नी तारिक, नवासी अक्सा पुत्री ताहिर, साली ताहिरा बानो पत्नी जाकिर अली, सास मेहरुन्निसा पत्नी अनवार अली के साथ सीतापुर जनपद के महमूदाबाद कस्बे में किसी रिश्तेदार की मिट्टी में जा रहे थे। परिवार जिस ई-रिक्शा पर सवार था उसे गांव का ही मोहम्मद इरफान पुत्र एहतेशाम अली चला रहा था। सड़क हादसे में अज़ीज़, बेटी साबरीन, साली ताहिरा बानो, सास मेहरुन्निसा समेत चालक मोहम्मद इरफान की भी मौत हो गई। जबकि अज़ीज़ की पत्नी सायरा बानो व एक साल की नवासी अक्सा गंभीर रूप से घायल हो गई।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki: बीडीओ के ट्रांसफर व ब्लाक में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर ग्राम प्रधान संघ ने किया धरना प्रदर्शन
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
199