हैदरगढ़-बाराबंकी।
एक तरफ सरकार परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता परक शिक्षा देने के लिए प्रयासरत है और शिक्षकों को निर्धारित समय से विद्यालय खोलकर बच्चो को शिक्षित करने के सख्त निर्देश दे रखे हैं। वही मनमानी पर उतारू कुछ शिक्षक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना तो दूर समय से विद्यालय तक नही खोल कर सरकार की इस मंशा को पलीता लगाने का काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : Barabanki: तेंदुए के बाद अब भेड़िए का आतंक, बकरी चरा रही 10 साल की बच्ची पर हमला कर बुरी तरह नोचा
ताज़ा मामला हैदरगढ़ शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मगौवा से सामने आया है। यहां पर तैनात शिक्षकों के समय से विद्यालय ना आने की आदत के चलते मंगलवार को विद्यालय पहुंचे छात्रों को घंटे भर तक गेट के बाहर खड़े रहकर ताला खुलने की प्रतीक्षा करनी पड़ी। विद्यालय के बाहर मौजूद अभिभावक शिव प्रसाद रावत ,राजू नंदकिशोर सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे से दो बजकर तीस मिनट तक विद्यालय संचालन के लिए शासन से समय निर्धारित है। लेकिन यहां पर तैनात शिक्षक कभी भी समय से विद्यालय नही आते हैं। जिससे बच्चो का भविष्य चौपट हो रहा है। इस दुर्व्यवस्था के प्रति जिम्मेदार अधिकारी भी गंभीर नहीं है।
यह भी पढ़े : Barabanki: शोहदों की अश्लील हरकतो से परेशान महिला चिकित्सक ने पुलिस से सुरक्षा की लगाई गुहार
शिक्षकों की मनमानी से नाराज़ स्कूल प्रबंध समिति के पूर्व अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह द्वारा स्कूल के बाहर खड़े बच्चो व रसोईया का फोटो वीडियो बनाकर विभागीय अधिकारियों के मोबाइल पर भेजकर मामले की शिकायत की गई। जिसके करीब आधा घंटे बाद पहुंचे शिक्षकों ने विद्यालय खोलकर संचालन शुरू कराया। खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार गौड़ ने बताया कि शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर विभागीय कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस
यह भी पढ़े : Barabanki: बीडीओ के ट्रांसफर व ब्लाक में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर ग्राम प्रधान संघ ने किया धरना प्रदर्शन
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
727