Search
Close this search box.

Barabanki: (01) विभिन्न मांगों को लेकर भाकियू श्रमिक जनशक्ति ने किया धरना प्रदर्शन (02) भारतीय किसान यूनियन टिकैत युवा विंग का हुआ संगठन विस्तार

 

हैदरगढ़-बाराबंकी।
हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम कोठी उस्मानपुर में अंबेडकर पार्क की ज़मीन से दबंगो का अवैध कब्जा हटवाने, जल शक्ति मिशन के तहत खोदी जा रही सड़कें दुरुस्त करने, मानक विहीन संचालित ईंट भट्टों से निकलने वाले धुआं से फैल रहीं फेफड़ों से सम्बंधित बीमारियों के मद्देनजर ईंट भट्टों को मानक के अनुसार संचालित किए जाने, सरकारी राशन की दुकान पर निकलने वाली पर्चियां लाभार्थियों को दिए जाने, सचिव और लेखपाल द्वारा सप्ताह में एक बार पंचायत घर में बैठक करने आदि मांगो को लेकर भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति द्वारा ग्राम उस्मानपुर में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़े

Barabanki: रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के बाद SDM ने लेखपाल पर गाज गिराते हुए किया निलंबित, ज़मीन की पैमाइश के नाम पर लिए थे दो हज़ार…देखे वीडियो

धरना प्रदर्शन के दौरान दो बार नायब तहसीलदार ने किसानों से वार्ता किया लेकिन बात नहीं बन सकी। जिससे आक्रोशित किसानो ने लखनऊ कूच का एलान कर दिया। जिसपर नायब तहसीलदार द्वारा आनन फानन में मोबाइल के ज़रिए उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ से किसानों की वार्ता कराई। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हुई वार्ता के बाद किसानों ने नायाब तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए धरना समाप्त कर दिया। धरना प्रदर्शन में उपस्थित रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी कमलेश यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता सत्येंद्र मौर्या, जिलाध्यक्ष लखनऊ रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मो0 आजाद, जिलाध्यक्ष बाराबंकी अब्बास जैदी ने भी धरने को संबोधित किया।
धरना प्रदर्शन मोहम्मद आसिफ जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा मोहम्मद आसिफ के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन का संचालन प्रदेश अध्यक्ष खालिद खां द्वारा किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ मंडल अध्यक्ष अशोक कश्यप, तुंगनाथ, राजेंद्र कुमार पाठक, बिड़ी सिंह, रामकुमार निषाद, दयाराम निषाद, मनोज सिंह, उषा देवी, शिव कुमार, विजय रावत, पूनम, मीना, शांता देवी आदि पदाधिकारियो सहित सैकड़ो किसान साथी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन

यह भी पढ़े

Barabanki: ख़ाकी पर चढ़ी शराब की ख़ुमारी, घंटो बीच सड़क चलता रहा हाई-वोल्टेज ड्रामा

भारतीय किसान यूनियन टिकैत युवा विंग का हुआ संगठन विस्तार

बाराबंकी।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत युवा विंग के मध्यांचल प्रवक्ता बलराम यादव की अगुवाई में शुक्रवार को प्रीत विहार कॉलोनी स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में संगठन की जिला ईकाई का विस्तार करते हुए फैसल मलिक और आफताब अंसारी को पदाधिकारी बनाया गया। इस अवसर पर मोहम्मद अशफाक के सहयोग से रंजीत मौर्य, अमरजीत सिंह व सुभाष चंद्र को संगठन की सदस्यता ग्रहण करायी गयी।
कार्यक्रम का संचालन जनाब मोहम्मद उबेद उर्फ (अस्सू) जिला प्रवक्ता ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बलराम यादव ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीड की हड्डी होता है और संगठन विस्तार अत्यंत आवश्यक है। जनपद के सभी ब्लॉक अध्यक्ष संगठन विस्तार पर विशेष ध्यान दें और संगठन विस्तार कार्यक्रम को तेज करें। युवा विंग मिशन जल जमीन जंगल बचाव के क्रम में लगातार प्रयासरत है और वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रमों को लगातार क्रियान्वित कर रहा है।

इस अवसर पर इस अवसर पर फरहान अख्तर ब्लॉक प्रभारी बंकी, इरफान अली उर्फ गोविंदा ब्लॉक प्रभारी मसौली, मोहम्मद शकील नगर प्रभारी देवां, रसूल अहमद उर्फ गुल्ले, दीपक सिंह, शकील अहमद अंसारी, राम जी वर्मा, मुख्तार अहमद, नवीन कुमार वर्मा, निजामुद्दीन, जसवंत यादव, रूबी देवी, लक्ष्मी देवी, नीलम यादव आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन

यह भी पढ़े

Barabanki: दबंग ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्ज़ा कर बो डाली धान की फसल, लेखपाल की शिकायत पर दर्ज हुई एफआईआर

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18627
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!