Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Barabanki: आठ दिन बीत जाने के बाद भी पटरी पर नही लौट सकी ध्वस्त विद्युत व्यवस्था, सड़क पर उतर कर लोगो ने जताया आक्रोश

 

बाराबंकी।
नगर के पीरबटावन मोहल्ले में पिछले शुक्रवार बिजली के तार बदले जाने के बाद से बाधित हुई विद्युत व्यवस्था आठ दिन बीत जाने के बाद भी पटरी पर नहीं लौटी है। उमस भरी भीषण गर्मी में पूरा पूरा दिन लाइट ना मिलने से परेशान स्थानीय लोगो के सब्र का पैमाना शुक्रवार देर रात आखिर छलक ही गया। मोहल्ले के लोग सड़क पर इकठ्ठा होकर बिजली विभाग के खिलाफ नारे लगाते हुए अपने ग़ुस्से का इजहार करते दिखाई दिए।
स्थानीय लोगो ने बताया कि बीते शुक्रवार को जब केबिल बदला जा रहा था तो उन्हें इस बात से खुशी थी कि नए तार लगने के बाद फाल्ट में कमी आने से उन्हें सुचारू रूप से बिजली मिल सकेगी। लेकिन तार बदलने के बाद शाम करीब 5 बजे जब लाइन चालू की गई, तो लाइट आने के 5 मिनट बाद ही नए तारो से धुआं उठने लगा। कर्मचारियों ने फिर से सही करके जोड़ा लेकिन तार फिर से जल गए। तब से आज आठ दिन हो गए है, ठीक करने के 10-15 मिनट बाद ही तार जल जा रहे है और पूरा मोहल्ला अंधेरे में डूब जाता है।बिजली विभाग के कुछ कर्मचारियों का कहना है, कि मेंन लाइन के जो तार लगाए गए हैं वह हल्के है और भार नहीं उठा पा रहे, इसलिए जल जाते हैं। वही एक कर्मचारी का कहना था कनेक्शन करने में कुछ टेक्निकल ख़ामी आने की वजह से तार जल जा रहे है।

स्थानीय लोगो ने बताया कि इधर मौसम भी बहुत गर्मी व उमस भरा हो रहा है। ऐसे में बिजली ना आने से घरों में बच्चे व महिलाएं गर्मी से बेहाल है। लोगों के इनवर्टर चार्ज नहीं हो पा रहे है। आठ दिन से लो वोल्टेज और बिजली ना आने की वजह से लोगों के व्यवसाय पर भी फ़र्क़ पड़ रहा है। इलाक़े में कई बेकरी के कारख़ाने लगे हुए है, बिजली ना आने की वजह से बेकरी का माल तैयार होने में भी दिक़्क़त आ रही है। लाखों के कारोबार का नुक़सान उठाना पड़ रहा है। इसके साथ ही कई डाक्टर भी लाइट ना होने की वजह से अपना क्लीनिक नहीं खोल पा रहे है। आठ दिन बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग की तरफ़ से गर्मी से पीड़ित जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
रिपोर्ट – महमूद

यह भी पढ़े

Barabanki: आधी रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा नगर कोतवाली इलाका, डीज़ल चोरो और पुलिस के बीच धांय धांय, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, 04 बदमाश गिरफ्तार

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

12290
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!