हैदरगढ़-बाराबंकी।
नगर पंचायत सुबेहा के चेयरमैन और अधिशाषी अधिकारी की मनमानी कार्यशैली के खिलाफ नगर पंचायत के सभासदों ने मोर्चा खोल दिया है। विकास कार्यो के प्रस्तावों में अपनी अनदेखी से आक्रोशित सभासदों ने बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर दिया और जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया है। इस दौरान सभासदों ने चेयरमैन और एईओ पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन की अध्यक्षता में आयोजित पांचवी बोर्ड बैठक का नगर पंचायत के 14 में से 10 सभासदो ने बहिष्कार कर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर विरोध व्यक्त किया। प्रदर्शन कर रहे सभासदो का कहना था कि हम सभी सभासद अपने वार्ड की मूलभूत समस्याओ के निदान हेतु जो प्रस्ताव बनाकर बोर्ड बैठक में देते है उसे चेयरमैन और अधिशाषी अधिकारी द्वारा पारित नहीं किया जाता है। धोखे से उपस्थित रजिस्टर पर सभासदों के हस्ताक्षर कर गुपचुप तरीके से बनाए गए कार्यो का प्रस्ताव पारित कर लिया जाता है। सभासदों का कहना था कि चेयरमैन और ईओ की इस मनमानी से हम लोगो के वार्ड की मूलभूत समस्याओ का समाधान नहीं हो पा रहा है।
यह भी पढ़े : Barabanki News: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से BHEL कर्मचारी की दर्दनाक मौत
सभासद रिज़वान खां ने बताया कि पिछली बैठक में नगर पंचायत में कार्यरत सभी कर्मचारियों की लिस्ट मांगी गई थी। अधिशासी अधिकारी ने इस बोर्ड बैठक में देने के लिए कहा था, लेकिन आज जब उनसे कहा गया तो उन्होंने जानकारी देने से मना कर दिया। सभासद गिरजा रावत का कहना था की बोर्ड बैठक में नगर पंचायत में अब तक शासन से कितना धन आया और कितना खर्च किया जा चुका है और कितना धन अवशेष है? इसकी जानकारी देने के लिए कहा गया तो बाबू ने भुगतान रजिस्टर उपलब्ध न होने की बात कहकर जानकारी देने से मना कर दिया। सभासद प्रदीप गुप्ता का कहना था की जब अपनी मर्जी से सभी प्रस्ताव पारित करना है तो हम सभी को बैठक में बुलाने का कोई औचित्य नहीं है। यहां पर हम लोगो की कोई बात नहीं सुनी जाती है, इसलिए हम सभी सभासदो ने बोर्ड बैठक का बहिष्कार किया है। बोर्ड बैठक का बहिष्कार करने वालो में रिजवान खां, केतार बाबू मौर्य, जयप्रकाश, प्रदीप गुप्ता, गिरजा रावत, महेंद्र मौर्य, विशाल, केतार बाबू मौर्य, रवि, राजकला, कफील सहित 14 सभासदों में से 10 सभासद शामिल थे।
EO ने बोर्ड बैठक के बहिष्कार से किया इनकार
वही इस संबंध में अधिशासी अधिकारी ने बताया की सभासदो ने बोर्ड बैठक का बहिष्कार नही किया है और कार्यवाही पूरी की गई है। बैठक में सभासदों की सर्वसम्मति से फायर स्टेशन, भूमि विनिमय, वाटर कूलर, हाईमास्क लाईट, वार्डों में सड़क व नाली की मरम्मती करण कार्य हेतु प्रस्ताव पारित किया गया है।
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस
यह भी पढ़े : Barabanki News: महिला को नशीला पदार्थ सूंघाकर बेहोश करने के बाद लाखो के जेवर व नगदी लूट ले गए बेखौफ लुटरे
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,035