सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी ने सोमवार को जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याएं सुनकर सम्बंधित राजस्व कर्मियों को तीन दिवस में समस्याओं का गुणवत्ता युक्त निस्तारण करने के आदेश दिए हैं। जनता दर्शन में उपजिलाधिकारी के समक्ष पेश हुए फरियादियों ने मेंड, नाली खडन्जा, जमीन नपवा कर कब्जा दिलाने आदि समस्याएं बतायी। एसडीएम ने लेखपाल अजय रावत, हिमांशू वर्मा, आशुतोष वर्मा, संदीप कुमार वर्मा आदि को तीन दिन के भीतर शिकायतों का गुणवत्ता युक्त निस्तारण करने के निर्देश दिए। जनता दर्शन में तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा आदि भी मौजूद थे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki News: बिजली विभाग की छापेमारी में कटिया लगाकर बिजली चोरी करते धरे गए सात लोग, मुकदमा दर्ज
कार्यभार ग्रहण करने के बाद BDO आदिती श्रीवास्तव ने पत्रकार वार्ता में गिनाई प्राथमिकताएं
सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
सोमवार को सिरौलीगौसपुर ब्लाक की नवागत खंड विकास अधिकारी आदिती श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात ब्लाक सभागार में परिचयात्मक एवं विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास, चकबंधों की पटाई, अमृत सरोवर आदि विकास कार्यों के बाबत ग्राम विकास/ग्राम पंचायत अधिकारी एवं एपीओ मनरेगा, तकनीकी सहायकों से जानकारी हासिल कर चल रहे विकास कार्यों को समय से गुणवत्तायुक्त करवाने की बात कही। बैठक में एपीओ मनरेगा रेनू रावत, चेतराम जे ई आर ई एस, सतीश श्रीवास्तव जे ई एम आई, सहायक विकास अधिकारी पंचायत कुलदीप श्रीवास्तव, कुलदीप वर्मा, सतीश वर्मा, सुरेश चन्द्र यादव, मनीष शुक्ला, वीरेन्द्र तिवारी, राजेश कुमार रावत, धर्मेन्द्र कुमार वर्मा, तकनीकी सहायक गुलाम याजदानी, शिवनरायन मौर्या, गजराज वर्मा, जे बी सिंह, अखिलेश वर्मा आदि मौजूद रहे। इस दौरान वहां पहुंचे भाकियू राधे गुट के कार्यकर्ताओं ने रामपुर भवानीपुर की समस्यायों को लेकर खंड विकास अधिकारी से वार्ता किया। बीडीओ ने भाकियू कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान कराया जायेगा।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
393