हैदरगढ़-बाराबंकी।
बैंक आफ इंडिया की मिनी ब्रांच सीएसपी दिलाने के नाम पर एक जालसाज ने जनसेवा केंद्र संचालक से आनलाइन पेमेंट के माध्यम से 20 हजार रूपये ठग लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक थाना लोनीकटरा क्षेत्र के ठाकुरपुर गांंव निवासी रामजी चौरसिया पुत्र गोविंद प्रसाद अपने गांव के पास जन सेवा केंद्र का संचालन करता है। रामजी चौरसिया ने बताया कि बैंक ऑफ़ इंडिया की मिनी ब्रांच लेने के लिए स्मिथ अग्रवाल मकान नंबर 8 गोकुलधाम कॉलोनी मोती नगर नियर ऐशबाग रेलवे स्टेशन थाना नाका हिंडोला लखनऊ से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि तुम्हें बैंक का बीसी दिलवा दूंगा इसके लिए तुम्हें 20000 रूपये खर्च करने पड़ेंगे। जिसके बाद बैंक ऑफ़ इंडिया का मिनी ब्रांच दिलवाने के नाम पर स्मिथ अग्रवाल द्वारा ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से 6 किस्तों में ट्रेनिंग फीस डिवाइस दस्तावेज आदि के नाम पर कुल ₹20000 ऐठ लिये। कई महीने बीतने के बाद जब कोई काम नहीं हुआ तो पैसे मांगने पर उसके द्वारा फोन ही स्विच ऑफ कर लिया गया। जिसके बाद पीड़ित ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत की। तहरीर पर पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जाँच शुरू कर दी हैं।
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस
यह भी पढ़े : Barabanki News: पैर फिसलने से शारदा सहायक नहर में गिर कर डूबा 20 वर्षीय युवक, देर रात तक नही बरामद हो सका शव
खेत की मेड बांध रहे किसान को सर्प ने डसा, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर
हैदरगढ़-बाराबंकी।
सुबेहा थाना क्षेत्र के नीमामऊ मजरे पलिया गांव निवासी लवलेश (42) पुत्र अयोध्या प्रसाद रविवार दोपहर करीब 11 बजे अपने खेतों मे मेड की मरम्मत कर रहा था। इसी दौरान मेड़ से ही निकले जहरीले सांप ने उसे डस लिया। सांप काटने की जानकारी जब घर वालों को हुई तो तत्काल किसान को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों के मुताबिक सर्पदंश के शिकार युवक की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
431