Search
Close this search box.

Barabanki News: हज़रत क़ासिम की शहादत की याद में सातवीं मोहर्रम को अक़ीदत से निकाला गया अलम का जुलूस

 

मसौली-बाराबंकी।
कर्बला के मैदान में सातवी मोहर्रम को हुई हजरत कासिम की शहादत की याद में रविवार को क्षेत्र में अलम का जुलुस परम्परागत तरीके से पूरी अकीदत के साथ निकाला गया। जुलुस के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।   

यह भी पढ़े : Barabanki News: नाबालिग से छेड़छाड़ की वारदात CCTV में कैद फिर भी घटना को मनगढ़ंत बता रहे चौकी इंचार्ज, शोहदे पर मेहरबान पुलिस नही दर्ज कर रही FIR

पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद (सल0) के नवासे हजरत इमाम हुसैन (रजि0) एवं उनके 72 साथियों की कर्बला के मैदान में हुई शहादत की याद में प्रति वर्ष मोहर्रम का चाँद निकलते ही हुसैन के अकीदतमंद शोक में डूब जाते है। कर्बला के मैदान में सातवी मोहर्रम को हुई हजरत कासिम की शहादत की याद में रविवार को कस्बा सआदतगंज, अनुपगंज, रामपुर कटरा, सैदनपुर, चौखंडी, मसौली, बांसा, बड़ागाँव, जकरिया, दादरा, बेहटा, रसौली, शहाबपुर, सदरुद्दीनपुर, भयारा, त्रिलोकपुर सहित ग्रामीण अंचलों में अलम का जुलुस मोहरमी ढोल एवं ताशे के साथ निर्धारित मार्गो से अकीदत के साथ निकाला गया।

यह भी पढ़े : Barabanki News: उन्नाव हादसे के बाद नींद से जागा परिवहन विभाग, लखनऊ अयोध्या हाइवे पर चलाया चेकिंग अभियान, 05 वाहनों को सीज कर 15 का काटा चालान

जुलुस में हजरत इमाम हुसैन के अकीदतमंदों द्वारा पुलाव, सबील सहित अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। जुलुस में शांति बनाये रखने के उद्देश्य से उपजिलाधिकारी सदर विजय कुमार द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी रामनगर आलोक कुमार पाठक, प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह, सफदरगंज प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली सहित भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

यह भी पढ़े : Barabanki News: मामूली बात पर गर्भवती को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, मां-बेटे समेत तीन पर केस दर्ज

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18687
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!