Search
Close this search box.

Barabanki News: आँखे फाउंडेशन ने केंद्रीय विद्यालय के टॉपर का किया अभिनंदन

 

बाराबंकी।
हर एक की अभिलाषा चरमोत्कर्ष तक पहुँचना होता है, फूलों की भी यही अभिलाषा होती है। किसी कवि ने अपने मन की बातों को “पुष्प की अभिलाषा” में लिखकर फूलों के साथ हो रहे अन्याय को न्यायोचित ठहरा दिया। जबकि प्रकृति की पूर्णता पुष्प में नहीं बल्कि बीज में होती है।

यह भी पढ़े :- Barabanki News: विभिन्न प्रदेशों से आये नाबार्ड के 35 ट्रेनी डीडीएम ने बंकी मिल्क एग्रो प्रोड्यूसर कम्पनी का किया दौरा

शनिवार को उक्त विचार सेवानिवृत्त आईपीएस (IPS) अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने नूर मोहम्मद इंटर कालेज जैदपुर के पूर्व प्रधानाचार्य राम सिंह वर्मा के पौत्र अक्षत पटेल के अभिनन्दन कार्यक्रम में श्रीराम वाटिका कालोनी स्थित उनके आवास पर व्यक्त किये। अक्षत पटेल ने केंद्रीय विद्यालय बाराबंकी से इंटर की सीबीएससी बोर्ड परीक्षा में विद्यालय टॉप किया है। उस समय तापमान अधिक होने के कारण वृक्ष नहीं लगा सके थे। इसी उपलक्ष्य में द्वार पर अंम्ब्रेला नीम का पौध रोपण भी किया गया। ग्रीन गैंग के संस्थापक प्रदीप सारंग ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु एक व्यक्ति पर 88 पेड़ होने चाहिए जबकि 5 और 6 की संख्या है।

यह भी पढ़े :- Barabanki News: भाजपा नेता बनकर अवैध वसूली करने वाले युवक पर मुकदमा दर्ज, मचा हड़कम्प

आँखें फाउंडेशन की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में सरदार पटेल समाजोत्थान ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष डॉ बलराम वर्मा, श्री राम वाटिका निदेशक वीरेंद्र सिंह, वीणा सुधाकर ओझा महाविद्यालय शैक्षिक समन्वयक डॉ दिनेश सिंह, ग्रीन गैंग सदस्य अब्दुल खालिक, सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चंद्र रावत, अनुपमा वर्मा, आद्या वर्मा, सुनीता वर्मा, सेवा निवृत राजस्व निरीक्षक ज्वाला प्रसाद वर्मा संत, सुशील कुमार वर्मा, पत्रकार श्याम यादव, उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक आँखें फाउंडेशन के अध्यक्ष सदानंद वर्मा ने सभी का स्वागत किया तथा अक्षत पटेल के पिता अरविन्द कुमार वर्मा ने आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े :- Barabanki News: खिड़की से गोली मार कर कमरे में सो रहे व्यक्ति की हत्या, घटना से इलाके में फैली दहशत, एसपी समेत भारी फोर्स मौके पर 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18665
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!