सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
तहसील सिरौलीगौसपुर के सभागार में एसडीएम आनन्द तिवारी की अध्यक्षता में राजस्व निरीक्षको व लेखपालो आदि की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपजिलाधिकारी ने समस्त राजस्व निरीक्षक व लेखपालों को आईजीआरएस से संबंधित समस्त शिकायतों का गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने, राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान देने, चारागाह की भूमि को गौशाला संचालकों को हरा चारा बोने के लिए सिपुर्द करने व राजस्व विभाग से सम्बंधित मामलों का समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर विनोद कुमार, अवधेश कुमार हिमांशू वर्मा आशुतोष वर्मा, संदीप कुमार वर्मा, रामकरण, आनन्द शर्मा, आशुतोष मिश्रा, शुभेन्द्र अवस्थी, अजय रावत, अश्वनी कुमार, सत्येन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
बैठक के पश्चात एसडीएम आनन्द तिवारी ने लेखपाल रामकरण आदि के साथ अलीनगर रानीमऊ तट बांध के भीतर बसे करोनी और तेलवारी गांवों का निरीक्षण किया एवं ग्राम प्रधान व ग्रामीणों से बात चीत कर बाढ के समय आने वाली दिक्कतों पर चर्चा की। एसडीएम ने कहारन पुरवा, पासिन टेपरा, कुर्मिन टेपरा, भौंरीकोल आदि गांवों में भी भ्रमण कर सरयू नदी का निरीक्षण किया। तथा सरयू नदी के बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर बाढ चौकियों को एलर्ट करते हुए निगरानी कर स्थिति से अवगत कराते रहने को कहा। इस मौके पर सुरेश सिंह, अकबाल सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कल्लू सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
818