Search
Close this search box.

Barabanki News: झोलाछाप डॉक्टर द्वारा ओवर डोज दवा देने से अधेड़ की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

 

मसौली-बाराबंकी।
स्वास्थ्य महकमे की छत्रछाया में कुकुरमुत्तों की तरह फलफूल रहे झोलाछाप डॉक्टर मरीज़ों के लिए यमराज साबित हो रहे हैं। ताज़ा मामला मसौली इलाके का सामने आया है जहां झोलाछाप द्वारा ओवर डोज दवा देने से एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी। परिजनों के हंगामा मचाने पर पहुंची मसौली पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़े : Barabanki News: दबंगों ने प्रधान प्रतिनिधि को गोली से उड़ाने की दी धमकी, शिकायत के बावजूद पुलिस ने दबंगों पर नही की कार्यवाही, ग्रामीणों में आक्रोश

मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम अजीजमऊ निवासी झोलाछाप डॉक्टर प्रदीप कुमार त्रिलोकपुर कस्बे में महंगू उर्फ़ रामनरेश पुत्र भगवानदीन की दुकान मे क्लीनिक चलाता है। मंगलवार को दुकान मालिक महंगू के अचानक उलटी दस्त शुरु होने पर परिजनों ने उसे प्रदीप कुमार को दिखाया। इलाज के दौरान ही अचानक महंगू की धड़कन रुक गयी। अचानक हुई मौत के बाद परिजनों ने प्रदीप कुमार पर ओवरडोज दवा देने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।   

यह भी पढ़े : Barabanki News: बैंक के छोटे बड़े पुराने बकायेदारों को दिया गया एक मुश्त जमा समाधान योजना का लाभ

मृतक महंगू उर्फ़ रामनरेश की पत्नी की पूर्व मे मृत्यु हो चुकी है। मृतक के 12 वर्ष महेश और 7 वर्षीय नमन दो पुत्र है। अब पिता की भी मृत्यु हो जाने से दोनों नाबालिग बच्चे अनाथ हो गए हैं। मृतक के रिश्तेदार गुलशन यादव उर्फ मोनू की तहरीर पर मसौली पुलिस ने पंचनामा कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

यह भी पढ़े : Barabanki News: सोते समय भरभरा कर ढही मकान की छत, मलबे में दबकर दंपति व 02 बच्चे घायल, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर हुई महिला

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18631
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!