सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
जिला अधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर, बाढ खण्ड के अधिशासी अभियन्ता व सिंचाई विभाग के मैकेनिकल इंजीनियरो के साथ सरयू नदी तट बांध के भीतर सनांवा से तेलवारी आदि स्थानों पर करवाये जा अनुरक्षण कार्यो व ड्रेजिंग कार्यों का निरीक्षण किया। डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों को बाढ से पूर्व सभी काम पूर्ण करा लेने के कड़े निर्देश दिए।
बताते चलें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि बरसात व बाढ से पहले सभी बचाव व राहत कार्य पूर्ण कर लिये जाए। इसी क्रम में सोमवार को जिला अधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा ने पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी, अधिशासी अभियन्ता बाढ खण्ड एसके सिंह व सिंचाई विभाग के मैकेनिकल अभियन्ताओ आदि के साथ सरयू नदी तट बांध के भीतर सनांवा, पासिन टेपरा, कुर्मिन टेपरा, भौंरीकोल, तेलवारी, इटहुवा पूरब आदि बाढ से प्रभावित होने वाले गांवों में बाढ खण्ड व सिंचाई विभाग द्वारा करवाए जा रहे अनुरक्षण कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने सम्बंधित विभागों के अभियन्ताओं को कड़े निर्देश दिए कि गुणवत्तायुक्त व समय से सभी राहत व बचाव कार्य पूर्ण करवा लिए जाए। जिला अधिकारी ने बाढ चौकियों का भी निरीक्षण किया और संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki News: बैंक के छोटे बड़े पुराने बकायेदारों को दिया गया एक मुश्त जमा समाधान योजना का लाभ
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,233