Search
Close this search box.

Barabanki News: बाबा बर्फानी के भक्तों ने अमरनाथ यात्रियों के लिए भेजी लंगर सामग्री

 

हैदरगढ़-बाराबंकी।
आगामी 29 जून से 19 अगस्त 2024 तक होने वाली अमरनाथ यात्रा में केलनार पौषपत्री पर लगने वाले श्री बर्फानीश्वर महादेव सेवा समिति के लंगर के लिए हैदरगढ़ के भक्तों ने खाद्य सामग्री समिति के प्रधान कैलाश नाथ शर्मा को सौंपी। इस दौरान बर्फानी भक्तों ने जमकर हर हर महादेव, भूखे को अन्न ,प्यासे को पानी, जय बाबा अमरनाथ बर्फानी के जयकारे लगाएं।

यह भी पढ़े : Barabanki News: प्रधान संघ अध्यक्ष पद को लेकर आमने सामने आए प्रधानो के दो गुट, विवाद बढ़ने पर BDO को बुलानी पड़ी पुलिस

बर्फानीश्वर महादेव सेवा समिति के हैदरगढ़ इकाई के सूरज साहू, कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया, रामचंद्र साहू, पप्पू शुक्ला आदि भक्तों की अगुवाई में खाद्य सामग्री का एकत्रीकरण किया गया। इस अवसर पर समिति के प्रधान कैलाश नाथ शर्मा ने बताया कि 18 जून को बाराबंकी शहर के श्री नागेश्वर नाथ शिव मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा में विभिन्न देवी देवताओं की आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत की जाएगी। इसके उपरांत बाराबंकी से बालटाल बेस कैंप जम्मू कश्मीर के लिए लंगर की खाद्य सामग्री ट्रैकों के द्वारा रवाना की जाएगी। श्री शर्मा ने बताया कि अमरनाथ यात्रियों के लिए लगाया जाने वाला यह भंडारा पंडाल इस बार 11वा भंडारा है। उन्होंने सभी बर्फानी भक्तों से निवेदन किया कि वह शोभायात्रा में भारी संख्या में सम्मिलित हो।

यह भी पढ़े : Barabanki News: DPRO व सहायक विकास अधिकारी पंचायत को ग्रामप्रधान ने जमकर सुनाई खरीखोटी, मीटिंग छोड़ कर भागे DPRO

इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष आलोक तिवारी, अमन साहू, मोहित सोनी, दीपू तिवारी, विशाल कश्यप, राम शरण साहू, संतोष कुमार, विष्णु साहू, संतोष वर्मा, जगदीश साहू, साहब दीन यादव, श्यामू तिवारी, अमरनाथ साहू, शुभम कश्यप, वीरू कश्यप, अंशु कश्यप, पवन कुमार सिंह, गुड्डू कश्यप, ओम साहू, रामशरण साहू, सुशील कुमार शुक्ला, प्रथमेश कुमार मिश्रा, श्याम कश्यप सहित सैकड़ों बर्फानी भक्त उपस्थित थे।
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस

यह भी पढ़े : Barabanki News: संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी के फंदे पर झूलता मिला 12 वर्षीय किशोरी का शव, हत्या की आशंका

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18658
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!