बाराबंकी।
ज़िला बार अध्यक्ष एडवोकेट हिसाल बारी क़िदवई के नेतृत्व में ज़िला बार के पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं ने गुरुवार को ओबरी स्थित सांसद आवास पर बाराबंकी के नवनिर्वाचित सांसद तनुज पुनिया से मुलाकात कर उन्हें संविधान की पुस्तक भेंट करते हुए जीत की बधाई दी। उक्त अवसर पर पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया जी विशेष रूप से मौजूद थे।
इस अवसर पर सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र 53 बाराबंकी से हमारी ऐतिहासिक जीत में अधिवक्ता भाइयों का बड़ा सहयोग रहा है। इसके लिये मैं हमेशा उनका ऋणी रहूँगा। देश में प्रजातन्त्र जिन्दा रहे और बाबा साहब का संविधान सुरक्षित रहे इसके लिये संसदीय क्षेत्र की आवाम ने हमें अपना प्रतिनिधि बनाकर देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेजा है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि देश में लोकतन्त्र कायम रहे और संविधान सुरक्षित रहे इसके लिये मैं कोई भी संघर्ष करने या कुर्बानी देने के लिये हमेशा तैयार रहूँगा।
यह भी पढ़े : Bijnor News: 04 साल के मासूम के लिए जल्लाद बनी मां, पहले गर्दन पर चलाया फावड़ा, फिर ज़िंदा जला दिया
बधाई देने में मुख्य रूप से जिला बार अध्यक्ष हिसाल बारी क़िदवई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप यादव, उपाध्यक्ष प्रथम राकेश तिवारी, अंशुमान सिंह उपाध्यक्ष द्वितीय, विनोद यादव कोषाध्यक्ष, विजय कुमार पाण्डेय संयुक्त मंत्री प्रशासन प्रभारी, अतुल कुमार वर्मा संयुक्त मंत्री प्रकाशन प्रभारी, प्रदीप कुमार बाजपेई संयुक्त मंत्री पुस्तकालय प्रभारी, दौलता देवी वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य, मदन यादव वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य, पंकज आनन्द वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य, आकाश निगम वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य, पंकज कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य, अनिल कुमार यादव कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य, राहुल विक्रम सिंह कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य, सर्वेश मौर्या, शिव कुमार वर्मा कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य, मोहम्मद इजहार सिद्दीकी, वीरेन्द्र प्रताप यादव, के0सी0 श्रीवास्तव सहित दर्जनों की संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki News: मनरेगा योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों का उपायुक्त मनरेगा ने किया स्थलीय निरीक्षण
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
716