मसौली/कुर्सी-बाराबंकी।
आगामी बकरीद के त्यौहार को लेकर आज बुधवार को जनपद बाराबंकी के विभिन्न थानों में पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित करी गयी। इसी क्रम में मसौली थाने में प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह की अध्यक्षता तो घुंघटेर थाने में थानाध्यक्ष मनोज कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक कर क्षेत्रीय जनता से पूर्व की भांति सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गयी।
मसौली थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने कहा कि बकरीद का त्यौहार बलिदान एवं त्याग का प्रतीक है। जिसे आप लोग अक़ीदत एवं सादगी से मनाये तथा कुर्बानी किए गये जानवर के मांस को किसी बर्तन में या थैले में रखकर एवं ढंककर ही ले जाएं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाना क्षेत्र में आने वाली ईदगाहो एवं मस्जिदों के समीप नमाज के दौरान एहतिहात के तौर पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे व शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण मनाने के लिए बुद्धिजीवियों तथा गणमान्य लोगों द्वारा अपनी-अपनी बाते रखी। बैठक में उपनिरीक्षक विभूति द्विवेदी, सुरेंदरनाथ राय, राकेश कुमार, अभय गुप्ता, अमन सोनी, ग्राम प्रधान अनीस अफजाल, कलीम चौधरी, रामसिंह यादव, नीरज कुमार, नफीस अहमद, पूर्व प्रधान वसीम अंसारी, श्रीकांत रावत समेत भारी संख्या में सम्मानित लोग मौजूद रहे।
घुंघटेर थाने पर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक
घुंघटेर थाने पर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में क्षेत्र के बुद्धिजीवी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि बकरीद का त्यौहार आप लोग शान्ति पूर्वक तरीके से मनाएं। माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों के बारे में पुलिस को तत्काल सूचना देकर प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि संवेदनशील एवं अति संवेदनशील गांवों पर पुलिस की विशेष नज़र बनी हुई है। बकरीद के दिन आप लोगों मस्जिद में नमाज अदा करे और कानून व्यवस्था को बनाए रखें।
इस अवसर पर थाना प्रभारी मनोज कुमार, उप निरीक्षक रमेश चंद्र, अंकुर कुमार, सुभाष दुबे, ललित कुमार, नरेंद्र, कुलदीप, काशी, सुभाष चंद्र, अरविंद कुमार, अभिषेक सचिन आदि स्टाफ तथा घुंघटेर क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी
यह भी पढ़े : Barabanki News: पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ लूट के मुकदमे में फरार चल रहा 10 हज़ार का इनामी बदमाश
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
571