बाराबंकी।
ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल के अवसर पर जनपद भर के हनुमान मंदिरों में पूजन अर्चन के साथ जगह जगह विशाल भण्डारो का आयोजन किया गया। जिसमें समाजसेवियो, राजनेताओं व सरकारी अधिकारियों द्वारा बढ़कर कर सहभागिता करते हुए भक्तों में पूड़ी सब्जी, छोला चावल व बूंदी का प्रसाद वितरित किया गया।
मसौली ब्लाक मुख्यालय आयोजित भंडारे में पंडित रामकुमार मिश्रा ने विधि विधान से पवनपुत्र हनुमान की पूजा अर्चना करते हुए आरती उतारी तथा खंड विकास अधिकारी डा0 संस्कृता मिश्रा ने प्रसाद वितरण कर भंडारे का शुभारम्भ किया। जिसमे ब्लाक कर्मी सहित आसपास के तमाम भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे मे ब्लाक प्रमुख रईस आलम सहायक विकास अधिकारी पंचायत जानकी राम, अवर अभियंता लघु सिंचाई अरुण कुमार व्यास, एडीओ आई एस बी मदन गोपाल कनौजिया, बीईओ पी आर डी विकास तिवारी, स्थापना लिपिक अनिल दुबे, प्रदीप वाजपेई सहित ग्राम रोजगार सेवक एव सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
मसौली चौराहा स्थित शिवम ट्रैक्टर पार्ट्स की दुकान पर अशोक वर्मा द्वारा भंडारे का आयोजन कर छोला चावल का वितरण किया गया। इसी क्रम में पशु बाजार के निकट मंटू वर्मा, अजय यादव, रामानंद शर्मा, राजेश वर्मा, प्रताप यादव, विजय रावत द्वारा छोला चावल का वितरण किया गया।ग्राम पंचायत बड़ागांव के कायस्थ मोहल्ले मे भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे हनुमान भक्त सुबोध श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, मनीष कुमार श्रीवास्तव, जितेंद्र बहादुर श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव, बब्लू यादव आदि लोगो ने सैकड़ो भक्तो को प्रसाद वितरण किया।
रामनगर क्षेत्र में भी हर्षोल्लास के साथ भंडारों का हुआ आयोजन
ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को प्रातः काल से ही श्री हनुमंत मंदिरों में अंजनी नंदन के दर्शन पूजन अर्चन के लिए भक्तों की भीड़ लग गई, देर रात तक पूजन बंधन का कार्यक्रम चलता रहा। भक्तों ने श्री रामचरितमानस के पावन पाठ, सुंदरकांड के साथ जय सियाराम जय जय सियाराम का जाप किया। रामनगर प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार पांडेय ने छोला चावल व बूंदी का प्रसाद लोगों को वितरित किया। नगर अध्यक्ष रामशरण पाठक ने मोहल्ला धमेड़ी दो स्थित नर्मदेश्वर शिव मंदिर पर छोला चावल का प्रसाद बांटा। सीएचसी रामनगर पर पूरी सब्जी व हलवा वितरित किया गया। ग्राम सीहामऊ मोती पुरी बाबा मंदिर पर अनु मिश्रा, अभिषेक, दीपक, रामबाबू, शोभित तन्नुर ने भंडारे का आयोजन किया। ग्राम बरियारपुर स्थित झाड़ूले दास बाबा मंदिर पर ग्राम प्रधान निजामपुर प्रमोद कुमार उर्फ जुगनू के संयोजन में वही ग्राम अल्लापुर में विनय मिश्रा तथा तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेव धाम में शिव प्रकाश अवस्थी एवं राम प्रकाश अवस्थी द्वारा आयोजित विशाल भंडारे मे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
हैदरगढ़ तहसील के विभिन्न क्षेत्रो में भी भंडारों की रही धूम
ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र में जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया। इसी क्रम में विद्युत उपकेंद्र सुबेहा पर अवर अभियंता अंकित वर्मा के सौजन्य से विशाल भंडारे का आयोजन किया। जिसमे अधिशासी अभियंता विद्युत पी के गौतम ने हनुमान जी की विधिवत पूजा पाठ कर भंडारे का शुभारंभ किया। इस मौके पर एसडीओ शैलेंद्र गुप्ता, देवीगंज जेई सुजीत कुमार तिवारी, कोठी जेई अजय कुमार, संतोष कुमार लाइनमैन, प्रताप , भवानी यादव, आकाश त्रिपाठी, चंद्रमणि सिंह सहित सैकड़ों भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया।
इसी क्रम में सुबेहा क्षेत्र के अंतर्गत पूरे विषेन्न चौराहे पर दुर्गेश मेडिकल स्टोर पर पूर्व प्रधान थलवारा शोभनाथ के सौजन्य से सुंदरकांड पाठ के बाद विशाल भंडारे का शुभारंभ हुआ। जिसमे कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष शिवनरायन रावत, पूर्व प्रधान धारानाथ उपाध्याय, गिरजा रावत, शिक्षक राजकरन, रिजवान अहमद, अनिल शुक्ला, अतुल सिंह, रामकिशोर कनौजिया, अनिल पाल, रामसनेही, महेश कुमार समेत सड़क से गुजरने वाले सैकड़ों राहगीरों ने पूड़ी सब्जी का प्रसाद ग्रहण किया।
इसी क्रम में चौधरी का पुरवा चौराहे पर रामधीरज यादव के सौजन्य से आयोजित विशाल भंडारे में स्टॉल लगाकर पूड़ी सब्जी, दाल चावल व बूंदी प्रसाद के रूप में वितरण किया गया। पूरे पलिहारन वार्ड मे रामराज के सौजन्य से आयोजित भंडारे में भाकियू नेता गंगाराम रावत ने सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को प्रसाद ग्रहण कराया।
रामसनेहीघाट इलाके में भी विशाल भंडारे का हुआ आयोजन
तहसील रामसनेहीघाट अंतर्गत अहमदपुर ग्राम में लाखन आर्मी के ब्लॉक अध्यक्ष अमरेश कुमार पासी ने अपने निजी आवास पर विशाल भंडारे का आयोजन किया। जिसमें दूर-दूर से सभी धर्मों के लोगों ने पहुंच कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को धन्य बनाया। भंडारे में मुख्य अतिथि लाखन आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष व लोकसभा 53 के सांसद पद के प्रत्याशी रहे लवकेश पासी, नीरज पासी, राहुल कनौजिया, सतीश कुमार कनौजिया, सोमल पासी, दिलीप कुमार अदि लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी / मोहम्मद इदरीस
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
941