रामनगर-बाराबंकी।
गन्ने के खेत में लगी आग को बुझाने के लिए करीब 1 किलोमीटर पैदल गए पीआरवी पर तैनात दरोगा लू लग जाने के चलते वापसी में मूर्छित होकर गिर पड़े। सहकर्मियों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने नाज़ुक हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दारोगा की मृत्यु हो गई।
यह भी पढ़े : Barabanki News: मतगणना की तैयारी में जुटी भाजपा, कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंडित पुरवा मजरे कुम्हरवा निवासी पप्पू सिंह के गन्ने के खेत में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग गई। जानकारी मिलने पर डायल 112 की पीआरवी नम्बर UP 32 DG 1694 पर तैनात दरोगा अनिल कुमार शुक्ला (55), सिपाही कमलेश मौर्य व चालक संतोष कुमार मिश्रा के साथ मौके पर पहुँचे। गन्ने के खेत तक गाड़ी जाने का रास्ता नहीं होने के कारण सभी पुलिसकर्मी तपती धूप में करीब 1 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।
आग बुझा कर वापस लौटते समय लू लग जाने के चलते दरोगा अनिल कुमार शुक्ला के अचानक उल्टियां होने लगी और वह मूर्छित हो गए। सहकर्मी उन्हें आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर ले गए। जानकारी पाते ही रामनगर थाने के एसएसआई चंद्रहास मिश्र भी समुचित ईलाज करवाने के लिए सीएचसी पहुंच गए। लेकिन तबीयत बिगड़ता देख चिकित्सकों ने दरोगा अनिल कुमार शुक्ला को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जहाँ इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
यह भी पढ़े : Barabanki News: तालाब की ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा रुकवाने के लिए भाकियू ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
2,371