सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
श्रीसमर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा की बैशाखी पूर्णिमा के अवसर पर तीर्थ स्थल कोटवाधाम में दो लाख से अधिक सत्यनामी श्रद्धालुओं ने पवित्र अभरन सरोवर में आचमन कर स्वामी जी की समाधि पर चादर परसाद चढा कर मनवांछित फलों की प्राप्ति एवं विश्वमानव कल्याण की कामना किया।
यह भी पढ़े : Barabanki News: युवक ने जान पर खेल कर बचायी तालाब में डूब रहे किशोर की जान। देखे वीडियो…
गुरुवार की ब्रह्ममुहुर्त से ही श्री कोटवाधाम पवित्र तीर्थ स्थल में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा हो गया। बडे बाबा की जय, महतरिया साहेब, बसंन्ता फूफू चार पावा, चौदह गद्दी के जयकारे से कोटवाधाम गुंजायमान हो गया। पवित्र अभरन सरोवर की दुर्दशा व अभरण सरोवर में व्याप्त गन्दगी के कारण सत्यनामी श्रद्धालु अभरण सरोवर का जल हाथ में लेकर अपने ऊपर छिडक कर आचमन की औपचारिकता पूरी कर स्वामी जी की समाधि पर चादर परसाद चढ़ा कर अपने को कृतार्थ करते देखे गए।
बताते चलें कि अभरण सरोवर कोटवाधाम अमृत सरोवर ब्लाक दरियाबाद से चयनित था। कुछ काम करवाया गया उसी दौरान एक शिकायत पर अभरण सरोवर का काम बंद हुआ। जो डेढ वर्ष बीत जाने के बाद भी बंद पडा हुआ है। सूत्र बताते हैं अभरण सरोवर के निर्माण में लाखों रुपये निकाल लिये गये थे। सरोवर के दो तरफ की सींढिया तोडवा दी गई थीं जिनका निर्माण अब तक नहीं हो सका है। जिसके चलते वर्तमान में अभरण सरोवर की स्थिति बद्दतर एवं जानलेवा हो गयी है।
थानाध्यक्ष बदोसराय प्रफुल्ल कुमार यादव आधा दर्जन उपनिरीक्षक व दर्जनों पुलिसकर्मियों के साथ मेलार्थियों के सुरक्षार्थ मन्दिर परिसर कोटवाधाम चौराहा व मेला परिसर में डयूटी पर मुस्तैद दिखे उसके बावजूद दो गैर जनपद के श्रद्धालुओं की जेब कट गयी।
गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, देवी पाटन, सुल्तानपुर, फैजाबाद, अम्बेडकर, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर, लखनऊ, पंजाब, दिल्ली आदि प्रान्तों से आये तमाम श्रद्वालुओ ने छोटी गद्दी की महन्तिन साहिबा नीलम दास, विशाल दास अमान दास से धागा धारण कर गुरु मंत्र में राम राम सुना व महन्त राजेश बख्श दास, सोनी दास, संजय दास खुटपुट बाबा आदि से आर्शीवाद प्राप्त किया।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
766