हैदरगढ़-बाराबंकी।
सरकारी स्कूल में स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगाया जा रहा है। परिसर में गांव के लोग अवैध तरीके से कब्जा कर गोबर के उपले पाथ रहे हैं। परिसर में लगे उपले के ढेर गंदगी को दावत दे रहे है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मामले से अंजान बने हुए है। मामला विकास खण्ड हैदरगढ़ क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक चकौरा का है। विद्यालय की बाउंड्रीवाल नही बनी होने के चलते ग्रामीण विद्यालय परिसर में ही गोबर के उपले पाथ रहे हैं। परिसर में जगह जगह उपले के ढेर लगे होने ने जहाँ बच्चो को खेलने कूदने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है, तो वही उपले के ढेर में छिपकर बैठे विषैले जीव जंतुओं से खतरा भी बना रहता है। इसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं और मामले से अंजान बने हुए किसी अनहोनी घटना का इंतेज़ार कर रहे हैं।
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस
छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदान के प्रति किया जागरूक
देवा-बाराबंकी।
जीजीआईसी देवा की छात्राओं ने शुक्रवार को, 20 मई मतदान दिवस, की सुंदर सी मानव दीवार व मानव श्रृंखला बनाकर आमजनमानस सहित सभी को मतदान के प्रति जागरूक किया। जिला निर्वाचन अधिकारी बाराबंकी सत्येंद्र कुमार, नोडल अधिकारी अन्ना सुदन और अपर नोडल अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक बाराबंकी ओपी त्रिपाठी के निर्देशन में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवा बाराबंकी में प्रधानाचार्य डॉ सुविद्या वत्स के कुशल नेतृत्व में शुक्रवार 5 मई 2024 को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत चुनावी दीवार, 20 मई मतदान, के साथ साथ मानव श्रृंखला बनाकर मतदान के महत्व को प्रदर्शित करते हुए सभी से शत प्रतिशत मतदान अवश्य करने की अपील की। इस अवसर पर कॉलेज की छात्राएं और सभी शिक्षिकाएं मौजूद रही।
यह भी पढ़े : यूपी के 16 हज़ार मदरसों के 17 लाख छात्रों को सुप्रीम राहत, हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगा दी रोक
रिपोर्ट – सरला यादव
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,090