Search
Close this search box.

Barabanki News: या अली मौला हैदर मौला की सदाओं के साथ निकला हजरत अली का ताबूत

 

बाराबंकी।
मुसलमानों के आखरी नबी पैगम्बरे इस्लाम रसूले खुदा के दामाद हजरत अली (अ स) की शहादत के मौके पर पूरे जनपद में मजलिस का आयोजन किया गया व जुलूस निकाले गए। या अली मौला हैदर मौला की सदाओं के बीच हजरत अली के ताबूत के साथ निकले जुलूस में हजारों की संख्या में शिया समुदाय के लोग काले कपड़े पहने हुए शामिल रहे। जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहते हुए जुलूस के साथ साथ चलता रहा।

यह भी पढ़े : Barabanki News: मामूली विवाद में दबंगों ने दिनदहाड़े गरीब के आशियाने में लगायी आग, गृहस्थी का सारा सामान जलकर हुआ राख

आपको बताते चले कि 18 रमज़ान को मस्जिद में नमाज़ की हालत में मलऊन इब्ने मुलजिम ने ज़हर से बुझी तलवार से हजरत अली के सर पर वार कर दिया था जिससे हजरत अली जख्मी हो गए और 21 रमज़ान को शहीद हो गए थे। उन्ही की याद में शिया लोग काले कपड़े पहनकर ग़म मनाते है और मजलिसों में शिरकत करते है। सोमवार को देवा रोड दुर्गापुरी स्थित मौलाना गुलाम अस्करी हाल से सुबह 6 बजे ताबूत बरामद हुआ। जिसमें नंन्हे नंन्हे बच्चे काले कपड़े पहनकर या अली मौला हैदर मौला की सदा बुलंद करते हुए सड़को पर निकल पड़े।
विज्ञापन
वही लाइन पुरवा स्थित स्व0 जुल्फिकार हैदर के अज़ाखाने से भी ताबूत निकला और सड़क पर पहुंचकर दोनो जुलूस एक साथ हो लिए। उसके बाद ये जुलूस आगे बढ़ा जो घोसियाना, छाया चौराहे, मुगलदरबार होता हुआ निबलेट तिराहे पंहुचा। जहाँ पर शहर कटरा इमामबाड़ा मीर मासूम अली से आने वाला जुलूस भी इसमें शामिल हो गया। जिसके बाद जुलूस धीरे धीरे बेगमगंज, चांदतारा बिल्डिंग, लाजपत नगर, कोतवाली होता हुआ शिया कर्बला पंहुचा जहाँ पर अस्करी नगर के नवजवानों ने जमकर सीनाजनी की। जुलूस समाप्ति के बाद मौलाना हिलाल अब्बास ने अलविदाई मजलिस को खिताब किया।
विज्ञापन
इसके बाद दयानन्द नगर स्थित पत्रकार रिजवान मुस्तफा के आवास पर मजलिस को मौलाना अली मेहंदी ने संबोधित किया। वहीँ शाही मस्जिद में भी मजलिस का आयोजन किया गया जिसको मौलाना इब्ने अब्बास ने संबोधित करते हुए हजरत अली (अ स) की जिंदगी पर रोशनी डालते हुए कहा कि हजरत अली ने अपने दौरे खिलाफत में किसी को भी भूखा नही रहने दिया। जिसको मकान चाहिए उसे मकान दिया जिसे कपड़ा चाहिए उसे कपड़ा दिया। लेकिन इसके बावजूद उनको मस्जिद में नमाज़ की हालत में शहीद कर दिया गया था।

यह भी पढ़े : Bahraich News: हैवान बना सौतेला पिता, चाकू से गला रेत 14 साल की बेटी को उतारा मौत के घाट, बेटे और ख़ुद को भी किया घायल

रिपोर्ट – आसिफ हुसैन

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18655
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!