ज़ैदपुर-बाराबंकी।
विधानसभा ज़ैदपुर के दादरा स्थित एक मैरिज लांन में सम्पन्न हुई इन्डिया गठबन्धन की संयुक्त बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व कारागार मंत्री राकेश कुमार वर्मा ने भाजपा सरकार पर ज़ोरदार हमला बोला। इस दौरान उन्होंने गोदी मीडिया को भी नही बक्शा और गोदी मीडिया के पत्रकारों को खूब आइना दिखाया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेशीय सचिव समाजवादी पार्टी विकास यादव तथा संचालन कामता यादव ने किया।
यह भी पढ़े : Barabanki News: सड़क पार कर रहे सात वर्षीय बालक को टेम्पो ने रौंदा, मौके पर हुई दर्दनाक मौत
मुख्य अतिथि पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा ने गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया को भारी बहुमत से जिताने का निवेदन करते हुये कहा कि भाजपा के खिलाफ पूरे देश में हवा चल रही है। इन्डिया गठबन्धन भाजपा को करारी शिकस्त देने जा रहा है। भाजपा का चुनाव जनता नही बल्कि मीडिया लडती है। इसीलिये लोगो ने टीवी देखना छोड दिया है। उन्होंने कहा कि जैदपुर विधानसभा की सीमाये संसदीय क्षेत्र बाराबंकी की सभी विधासभाओ की सीमाओ से मिल रही है। मै आपसे अनुरोध करने आया हूं कि 2024 के लोकसभा के चुनाव में एक-एक वोट गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया को देकर इन्हे लोकसभा पहुंचाने का काम करे।
इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने कहा कि भाजपा ने देश को धर्म और जात-बिरादरी में बांटने का काम किया है। देश बिक रहा है, बर्बाद हो रहा है। संविधान और प्रजातंत्र को खत्म करने की साजिश रची जा रही है। ऐसे में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश जी तथा हमारे नेता जननायक राहुल गांधी ने सांप्रदायिकता को परास्त करने के लिए इंडिया गठबंधन बनाया है। यही गठबंधन इस चुनाव में भाजपा को करारी शिकायत देने जा रहा है। रामनगर विधानसभा क्षेत्र को बाढ़ से बचाने के लिए 54 किलोमीटर का बांध, 400 करोड़ से संसदीय क्षेत्र में विद्युतीकरण कांग्रेस सांसद डॉ0 पी0एल0 पुनिया जी के कार्यकाल के ऐसे काम हैं जिन्हें कभी भुलाया नहीं रह सकता।
कार्यकर्ता बैठक में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हाफिज अयाज, कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन, सरजू शर्मा, अजीत वर्मा, यासिर अराफ़ात किद्वाई, अवधेश यादव, शिवकुमार यादव, बृजेश गौतम, सरिता चौधरी, सुरेश गौतम, वीरेंद्र प्रधान, अनीता वर्मा, कमल भल्ला, के0सी0 श्रीवास्तव, अमरनाथ मिश्रा, इरफान कुरैशी, मोहम्मद सलमान, परवेज अहमद, मो0 अलीम, फरहान किद्वाई, संजीव मिश्रा, कौशल किशोर, इरशाद अहमद, अजय रावत, सुरेंद्र वर्मा, सचिन त्रिपाठी, दिनेश, राजकुमार लोधी, धनंजय सिंह, हरितास यादव, रामानुज यादव प्रीतम सिंह वर्मा, हिमांशु यादव, सतीश पांडे, केशव राम, जितेंद्र वर्मा, अवंतिका रावत, शबनम वारिस, आरती गौतम, पूनम यादव, राम प्रकट यादव, संजय, बबलू सहित सैकड़ो की संख्या में समाजवादी पार्टी व कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
656